वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर गरमा-गरमी

बाबर आज़म और रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, GIUSEPPE CACACE

ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप जल्द ही शुरू होने वाला है. सुपर-12 ग्रुप के मैच 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं.

लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर है. भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में मैच खेला जाना है.

लेकिन इस मैच को लेकर अभी से अटकलों और बयानबाज़ियों का दौर चल रहा है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज़ राजा ने मौजूदा पाकिस्तानी टीम की तारीफ़ की है और कहा है कि भारतीय टीम अब भी बल्लेबाज़ी में आगे है.

उन्होंने कहा- पहले तो इंडिया के ख़िलाफ़ जो जीते हैं हम, बड़े अरसे बाद हुआ है. इस टीम की तारीफ़ करनी चाहिए. स्किल की बात थी. इंडियन स्किल लेवल में हमसे बहुत आगे हैं. अभी भी बैटिंग में आगे हैं. मगर एक मेंटल ब्लॉक था, जिसको क्लियर करना था और वो किया इस टीम ने एक यंग कैप्टन के अंडर.

रमीज़ राजा ने कहा, "अगर आप कप्तान को मज़बूत करते हैं, तो वो टीम को आगे लेकर जाता है, उसकी ऑनरशिप कंप्लीट होती है. मैंने क्रिकेट खेला है, मैंने कप्तानी की है, अगर ड्रेसिंग रूम में आपकी सल्तनत नहीं है, और पीछे से आपको कोई खींचता है, आप कभी भी अपने साथी खिलाड़ियों का भरोसा नहीं ले पाएँगे. मैंने बाबर को अधिकार दिया है, वो 27 साल की उम्र में बेहतर समझते हैं. वो बहुत कॉन्फ़िडेंट हैं और मैच्योर भी हैं."

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने भारत की तेज़ गेंदबाज़ी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जब सईद अनवर और आमिर सोहेल पाकिस्तान के लिए खेलते थे, तो उस समय भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों में गति ही नहीं होती थी.

सलमान बट ने यहाँ तक कहा कि जब अनवर और सोहेल खेलते थे, तो वे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों का सामना बिना हेलमेट पहने करते थे.

सलमान बट ने कहा- पहले इंडिया की जो गेंदबाज़ी थी, उसमें सईद अनवर और आमिर सोहेल जब ओपनिंग जाते थे, तो वे हेलमेट नहीं पहनते थे. टोपियाँ पहनकर उनको मार रहे होते थे क्योंकि उस समय पेस नहीं होती थी.

ये भी पढ़ें:-

गेंदबाज़ों को लेकर परेशानी

जसप्रीत बुमराह

इमेज स्रोत, Dan Mullan

मौजूदा समय में भी भारतीय टीम गेंदबाज़ी को लेकर परेशान है. हाल के कई मैचों में भारतीय बल्लेबाज़ों ने तो अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन गेंदबाज़ी ने कई मौक़े पर निराश किया है. कप्तान रोहित शर्मा भी गेंदबाज़ी को लेकर चिंता का ज़िक्र किया है.

जसप्रीत बुमराह की ग़ैर मौजूदगी में भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण में कमज़ोरी की बात जानकार भी कहते आए हैं.

भारत और पाकिस्तान की टीमें जनवरी 2013 के बाद से कोई द्विपक्षीय सिरीज़ नहीं खेली हैं.

हाल ही में दोनों टीमें एशिया कप में दो मैच खेली थीं. एक मैच में भारत जीता था और दूसरे मैच में पाकिस्तान.

इसी महीने शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला मेलबर्न में होना है.

इस टी-20 वर्ल्ड कप में खेल रहे भारतीय स्पिनर युज़वेंद्र चहल ने कहा है कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में उन पर दबाव नहीं होगा.

ये भी पढ़ें:-

दबाव

चहल

इमेज स्रोत, GIUSEPPE CACACE

एक अख़बार के साथ इंटरव्यू में युज़वेंद्र चहल ने हाल ही में कहा था- जब आप एक ख़ास विपक्षी टीम के साथ खेल चुके हैं, तो उनका दोबारा सामना करने में आप नहीं घबराते. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच को लेकर पहले ही काफ़ी चर्चा चल रही है. लेकिन हम क्रिकेटरों के लिए ये एक मैच है. अगर हम ज़्यादा सोचेंगे तो दबाव बढ़ेगा.

चहल ने कहा कि पाकिस्तान की टीम अच्छी है लेकिन उनका ध्यान अपने प्रदर्शन पर है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि आप मैच के दिन कैसा प्रदर्शन करते हैं और इसी पर बहुत कुछ निर्भर करेगा.

पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हुआ था. लेकिन भारत की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर सिर्फ़ 151 रन बना पाई. विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ ज़्यादा नहीं चला. जवाब में पाकिस्तान की टीम ने बिना विकेट गँवाए मैच जीत लिया था.

इसके बाद दोनों टीमों का सामना एशिया कप में हुआ और दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीता.

हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफ़रीदी ने भी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर टिप्पणी की.

उन्होंने कहा कि बाबर आज़म की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम भारत की तगड़ी प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरी है.

ये भी पढ़ें:-

धोनी और शाहिद अफ़रीदी

अफ़रीदी और महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, MANAN VATSYAYANA

अफ़रीदी ने कहा- महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को इतनी बार हराया, तो उसकी अहमियत कम हो गई थी. धोनी ने उस दौर में भारतीय टीम का रुख़ ही बदल दिया था. लेकिन अब ये स्थिति नहीं है. बाबर के पाकिस्तान ने एक साल में भारत को दो बार हराया है.

पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली हार से पहले भारत की टीम किसी भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से नहीं हारी थी.

अब भी वनडे वर्ल्ड कप में भारत की टीम पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है,

शाहिद अफ़रीदी ने कहा- अगर आप इंडिया टीम को देखें पिछले कुछ अरसों में, धोनी के दौर में अगर आप देखें तो उन्होंने अपनी अप्रोच को चेंज किया था. उन्होंने पाकिस्तान की टीम को...वो जो इंडिया-पाकिस्तान होता था, उसे ख़त्म कर दिया था.

इस बीच भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने भी अपनी राय व्यक्त की है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान पर निर्भर है, जबकि भारत के पास कम से कम तीन से चार मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं.

संजय बांगर ने कहा कि भारत की टीम एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है. उन्होंने कहा कि बल्लेबाज़ी के नज़रिए से भारतीय टीम बेहतर है.

एशिया कप के फ़ाइनल में हारने के बाद पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ में 4-3 से हार गई थी.

ये भी पढ़ें:-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)