रोहित और राहुल के दम पर भारत ने न्यूज़ीलैंड से सिरीज़ जीती

रोहित और राहुल

इमेज स्रोत, ANI

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, बीबीसी हिन्दी के लिए

तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सिरीज़ का पहला मैच जयपुर में पाँच विकेट से अपने नाम करने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ रांची में दूसरा मुक़ाबला खेलने उतरी.

भारत का उद्देश्य राँची में ही जीत हासिल कर सिरीज़ भी अपने नाम करना था और वह बेहद आसानी से सात विकेट से जीतकर ऐसा करने में कामयाब भी रही.

2-0 की अजेय बढ़त और सिरीज़ पहले ही अपने नाम करने के बाद अब भारतीय टीम 21 तारीख़ यानी रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस में तीसरा और आख़िरी मैच खेलेगी.

कल के मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाज़ी करने की दावत दी. भारत ने अपनी टीम में केवल एक परिवर्तन करते हुए मोहम्मद सिराज की जगह हर्षल पटेल को शामिल किया. हर्षल पटेल को बीते आईपीएल में किए गए प्रदर्शन का इनाम मिला.

पटेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 15 मैचों में 32 विकेट झटके थे. उन्हें अपनी ज़िंदगी के 30वें साल में भारत के लिए खेलने का अवसर मिला. 23 नवंबर को वह अपना 31वां जन्मदिन मनाएँगे लेकिन उसका तोहफ़ा उन्हें पहले ही मिल गया. उन्हें पूर्व तेज़ गेंदबाज़ अजित अगरकर ने इंडिया कैप थमाई.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 153 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड के ग्लेन फ़िलिप्स ने सर्वाधिक 34 और मार्टिन गप्टिल और डेरेल मिचेल ने समान रूप से 31-31 रन बनाए. जीत के लिए मिले 154 रन के लक्ष्य को भारत ने उपकप्तान केएल राहुल के 65 और कप्तान रोहित शर्मा के 55 रनों की मदद से 17.2 ओवर में ही केवल तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इसके साथ ही नए कोच राहुल द्रविड़ और नए कप्तान रोहित शर्मा की जुगलबंदी में भारत ने पहली टी-20 सिरीज़ भी जीत ली. इस सिरीज़ के जीतने के बाद भारत के हाल ही समाप्त हुए टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के चलते नॉकआउट में भी न पहुँचने की कड़वी यादों पर भी सांत्वना भरा मरहम लग गया.

भारतीय टीम

इमेज स्रोत, ANI

भारत की पारी

जीत के लिए 154 रनों की तलाश में उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने की. वहीं न्यूज़ीलैंड के आक्रमण की कमान कप्तान टिम साउदी ने संभाली.

भारत ने केएल राहुल के चौके की मदद से पहले ओवर में आठ रन जोड़े. अगला ओवर ट्रेंट बोल्ट ने किया. इसमें केएल राहुल ने ज़बर्दस्त टाइमिंग के साथ दो चौके लगाकर भारत को 16 रन तक पहुँचाया. तीसरे ओवर में गेंदबाज़ी में परिवर्तन के तौर पर स्पिनर मिचेल सैंटनर आए और उन्होंने केवल दो रन दिए.

चौथे ओवर की शुरुआत भी नए गेंदबाज़ एडम मिल्न के साथ हुई, जिसमें रोहित शर्मा ने अपनी ख़ामोशी तोड़ते हुए डीप स्क्वेयर लेग पर अपने चिर परिचित अंदाज़ में छक्का लगाया. इससे पहले केएल राहुल भी एक चौका लगाकर अपने हाथ आज़मा चुके थे. इस ओवर में 14 रन आए यानी भारत को बेहतरीन शुरुआत मिल चुकी थी.

चार ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुक़सान के 32 रन था. इसके बाद केएल राहुल ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर कवर के ऊपर से छक्का उड़ाया. पॉवरप्ले यानी छह ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुक़सान के 45 रन था.

रोहित और राहुल

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा और केएल राहुल

लगातार पांचवें मैच में शानदार शुरुआत

सात ओवर के बाद भारत का स्कोर 52 रन था. इसके साथ ही रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी लगातार पांचवे मैच में कामयाब साबित हुई. इससे पहले इन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 140, स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ 70, नामीबिया के ख़िलाफ़ 86 और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ जयपुर में खेले गए पहले टी-20 में 50 रन मिलकर जोड़े थे.

अब मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था, वैसे-वैसे ओस के कारण गेंद भी लगातार गीली हो रही थी. इससे न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों की समस्या बढ़ती जा रही थी. यहाँ तक कि नौवें ओवर में गेंद की सीम उखड़ने के कारण उसे बदला भी गया. दूसरी तरफ़ रोहित शर्मा और केएल राहुल पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.

रोहित शर्मा ने इसके बाद मिचेल सैंटनर की गेंद पर मिडविकेट पर छक्का लगाकर स्टेडियम में बैठे दर्शकों को झूमा दिया. रोहित ने बिल्कुल इसी अंदाज़ में डीप मिड विकेट पर एक और छक्का लगाया. इसके बाद वह तब भाग्यशाली रहे जब एक और छक्का लगाने की कोशिश में गेंद बॉलर के ठीक पीछे हवा में उछली, लेकिन ट्रेंट बोल्ट पूरी कोशिश करने के बाद भी उसे लपक नहीं सके. सैंटनर के इस ओवर में 16 रन बने.

10 ओवर बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुक़सान के 79 रन था. उस समय रोहित शर्मा 30 और केएल राहुल 45 रन बनाकर खेल रहे थे.

राहुल

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, केएल राहुल ने शानदार फ़ॉर्म का प्रदर्शन करते हुए पिछली पाँच पारियों में चौथा अर्धशतक लगाया.

छक्के के साथ राहुल ने बनाया अर्धशतक

पारी का 11वाँ ओवर मिल्न ने किया. इसकी दूसरी गेंद पर राहुल ने एक्स्ट्रा कवर पर छक्का लगाकर अपने करियर का 16वां टी-20 अर्धशतक भी पूरा किया. पिछली पाँच पारियों में ये उनका चौथा अर्धशतक था, जो बताता है कि वो कितनी ज़बरदस्त फ़ॉर्म में हैं.

उसके बाद ट्रेंट बोल्ट के अगले ओवर में रोहित शर्मा ने बैकवर्ड प्वाइंट पर दनदनाता चौका लगाकर भारत के स्कोर को बिना किसी नुक़सान के 100 रनों पर पहुँचाया.

टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा और केएल राहुल की यह पाँचवीं शतकीय साझेदारी रही. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान के बीच हुई पाँच शतकीय साझेदारी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

इन दोनों को खेलते देखकर कहीं से भी नहीं लगा कि कोई भी गेंदबाज़ इन पर किसी भी तरह का कोई प्रभाव छोड़ पा रहा था. 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुक़सान के 116 रन था. केएल राहुल तब 65 और रोहित शर्मा अपने अर्धशतक के नज़दीक 46 रन पर खेल रहे थे.

राहुल

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, केएल राहुल ने 49 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 65 रन बनाए.

राहुल के रूप में लगा पहला झटका

आख़िरकार पहले विकेट के लिए तरसते न्यूज़ीलैंड को पहली सफलता टिम साउदी ने दिलाई. उनकी गेंद पर केएल राहुल का कैच ग्लेन फ़िलिप्स ने पकड़ा. तब भारत का स्कोर 117 रन था. केएल राहुल ने 49 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 65 रन बनाए.

राहुल की जगह वैंकटेश अय्यर ने ली. उन्होंने बाल-बाल बचते हुए एडम मिल्न की गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला. मिल्न की तेज़ रफ़्तार से आती गेंद उनके बल्ले का भीतरी किनारा लेकर लेग स्टंप के पास से फ़ाइन लेग बाउंड्री के बाहर निकल गई.

उधर दूसरे छोर पर खेल रहे रोहित शर्मा ने इसी ओवर में फ़ाइन लेग पर छक्का लगाकर केवल 35 गेंदों पर एक चौके और पाँच छक्कों की मदद से अपना 25वां अर्धशतक पूरा किया.

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में भी शानदार 55 रन बनाए.

अर्धशतक बनाकर लौटे रोहित

अपनी शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा से उम्मीद थी कि वो भारत को जीता कर ही मैदान से बाहर जाएँगे पर ऐसा नहीं हुआ. और वह टिम साउदी के अगले ओवर की पहली ही गेंद पर मिडऑफ पर खड़े गप्टिल को आसान सा कैच दे बैठे. उन्होंने 55 रन बनाए.

इसी के साथ उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के सर्वाधिक 29 बार अर्धशतक बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. दरअसल, उनके खाते में अब 25 अर्धशतक और चार शतक हो चुके हैं. भारत का ये दूसरा विकेट 135 रन के स्कोर पर गिरा. अभी रोहित शर्मा ने डगआउट में जाकर अपने पैड भी नहीं खोले थे कि नए बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव भी साउदी की गेंद पर एक रन बनाकर बोल्ड हो गए.

इसके बाद भारत ने जीत की औपचारिकता वेंकटेश अय्यर और ऋषभ पंत के नाबाद 12-12 रन की मदद से 17.2 ओवर में केवल तीन विकेट पर 155 रन बनाकर पूरी कर ली.

न्यूज़ीलैंड ने इस मैच में अपने छह गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया पर विकेट लेने में कामयाबी केवल टिम साउदी को ही मिली. उन्होंने चार ओवर में केवल 16 रन देकर तीन विकेट लिए.

कप्तान टिम साउदी को इस बात का अफ़सोस ज़रूर होगा कि बाक़ी कोई भी गेंदबाज़ न तो विकेट ले सके और न ही रन रोक सके. ट्रेंट बोल्ट को 36, मिचेल सैंटनर को 33 और एडम मिल्न को 39 रन ख़र्च करने के बाद भी कोई विकेट नहीं मिला.

मार्टिन गप्टिल

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, मार्टिन गप्टिल

मार्टिन गप्टिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकार्ड

न्यूज़ीलैंड की पारी की शुरुआत मार्टिन गप्टिल और डेरेल मिचेल ने की. इस मैच से पहले गप्टिल, विराट कोहली के टी-20 क्रिकेट में बनाए गए 3,227 रन से केवल 11 रन दूर थे. उन्होंने ये काम पारी के पहले ओवर में ही पूरा कर लिया.

ओस से भीगे मैदान पर भुवनेश्वर कुमार की पहली ही गेंद को उन्होंने थर्डमैन बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दिया. उसके बाद दूसरी गेंद को भी उन्होंने प्वांइट बाउंड्री के बाहर का रास्ता दिखाया. इसी ओवर की आख़िरी गेंद पर भी गप्टिल ने लॉग ऑफ़ पर चौका मारा. भुवनेश्वर कुमार के पहले ही ओवर में 14 रन बन गए.

दूसरा ओवर दीपक चाहर ने किया. चाहर के इस ओवर में दूसरे छोर पर खेल रहे डेरेल मिचेल ने अपने हाथ खोलते हुए तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो चौके लगाकर कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर बल डाल दिए. उन्होंने तीसरे ओवर में परिवर्तन करते हुए भुवनेश्वर की जगह अक्षर पटेल को गेंद थमाई. अक्षर ने केवल पाँच रन देकर रन गति पर थोड़ा अंकुश लगाया.

वीडियो कैप्शन, टीम इंडिया के लिए बुरा ख़्वाब साबित हुआ टी20 विश्व कप

चौथे ओवर में रोहित शर्मा एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार को वापस लेकर आए पर वह फिर महँगे साबित हुए. गप्टिल ने उनके दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर उनके सिर के ऊपर से स्ट्रेट बाउंड्री के बाहर छक्का लगाया. उसके बाद उनकी चौथी गेंद पर मिड विकेट पर चौका लगाया. उनके इस ओवर में 13 रन बने. चार ओवर के बाद न्यूज़ीलैंड का स्कोर बिना किसी नुक़सान के 42 रन था. पॉवर प्ले यानी छह ओवर के बाद न्यूज़ीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 64 रन था.

भारत को पहली कामयाबी के लिए पांचवें ओवर का इंतज़ार करना पड़ा. ये ओवर दीपक चाहर ने किया. उनके ओवर की दूसरी गेंद पर जो थोड़ा शॉर्ट थी, उस पर गप्टिल ने बैकफ़ुट पर जाते हुए गेंद को मिड विकेट बाउंड्री लाइन पर खेलने की कोशिश की. लेकिन गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर ऊँची लहरा गई, जिसे विकेटकीपर ऋषभ पंत ने आसानी से लपक लिया.

मार्टिन गप्टिल ने केवल 15 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड का पहला विकेट 48 रन के स्कोर पर गिरा. गप्टिल की जगह मार्क चैंपमेन ने ली. छह ओवर के बाद न्यूज़ीलैंड का स्कोर एक विकेट खोकर 64 रन था.

विकेट मिलने का जश्न मनाते अक्षर पटेल और भारतीय टीम.

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, विकेट मिलने का जश्न मनाते अक्षर पटेल और भारतीय टीम.

अश्विन और अक्षर ने लगाई लगाम

इसके बाद सातवें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने हर्षल पटेल को गेंदबाज़ी के लिए बुलाया. उन्होंने केवल पाँच रन ख़र्च किए. आठवें ओवर की ज़िम्मेदारी आर अश्विन की थी. उन्होंने भी केवल चार रन दिए.

नौवाँ ओवर अक्षर पटेल ने किया और सात रन दिए. इस ओवर में वह चैंपमेन का विकेट लेने में भी कामयाब रहे. उनकी गेंद पर चैंपमेन का कैच रोहित ने लॉग ऑफ़ पर पकड़ा. उन्होंने 17 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाए. उनकी जगह ग्लेन फ़िलिप्स ने ली. तब तक न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ी पर थोड़ा अंकुश लग चुका था. दसवाँ ओवर आर अश्विन ने किया और केवल चार रन दिए. दस ओवर के बाद न्यूज़ीलैंड का स्कोर दो विकेट खोकर 84 रन था.

अपने पहले ही मैच में 25 रन पर दो विकेट लेकर हर्षल पटेल मैन ऑफ द मैच बने.

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, अपने पहले ही मैच में 25 रन पर दो विकेट लेकर हर्षल पटेल मैन ऑफ द मैच बने.

हर्षल पटेल को मिला पहला विकेट

हर्षल पटेल को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट डेरेल मिचेल के रूप में मिला. मिचेल का व्यक्तिगत स्कोर जब केवल चार रन था तभी उन्होंने हर्षल पटेल की गेंद पर एक ऊँचा शॉट लगाया, जो लॉग ऑन पर खड़े सूर्यकुमार यादव के सुरक्षित हाथों में समा गया.

इस तरह न्यूज़ीलैंड का तीसरा विकेट 90 रन के स्कोर पर गिरा. मिचेल की जगह टिम सैफ़र्ट ने ली. न्यूज़ीलैंड के सौ रन 13वें ओवर में पूरे हुए. पारी के चौदहवें और दीपक चाहर के ओवर में सैफ़र्ट और फ़िलिप्स ने मिलकर 12 और इसके बाद भुवनेश्वर कुमार के अगले ओवर में 11 रन जोड़े. 15 ओवर के बाद न्यूज़ीलैंड का स्कोर तीन विकेट खोकर 125 रन था.

वीडियो कैप्शन, भारत के बाहर होने पर चुटकी ले रहे पाकिस्तानी

आख़िरी पाँच ओवर

न्यूज़ीलैंड को चौथा झटका आर अश्विन ने 16वें ओवर की पहली ही गेंद पर दिया. उनकी गेंद पर सैफ़र्ट ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला पर वो शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े भुवनेश्वर कुमार के लिए आसान सा कैच बन गया. सैफ़र्ट ने 15 गेंदों पर 13 रन बनाए. सैफ़र्ट की जगह जेम्स नीशम ने ली.

न्यूज़ीलैंड का चौथा विकेट 125 रन के स्कोर पर गिरा. अब विकेट पर नीशम और फ़िलिप्स के रूप में ख़तरनाक जोड़ी थी, जो गेंद को मैदान के किसी भी कोने में पहुँचाने में सक्षम थी. ऐसे में भारत को राहत की साँस दिलाईं हर्षल पटेल ने. उन्होंने अपनी शॉर्ट पिच गेंद पर फ़िलिप्स को मिड विकेट पर खड़े रितुराज गायकवाड़ के हाथों लपकवाया.

हालांकि उससे पहले फ़िलिप्स उनके उसी ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लगा चुके थे. फ़िलिप्स ने 21 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 34 रन बनाए. अब न्यूज़ीलैंड का स्कोर पाँच विकेट खोकर 137 रन था. फ़िलिप्स की जगह मिचेल सैंटनर ने ली.

इस शॉट को खेलते वक़्त नीशम का बल्ला ही टूट गया.

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, इस शॉट को खेलते वक़्त नीशम का बल्ला ही टूट गया.

नीशम का बैट टूटा

मैच में एक दिलचस्प दृश्य तब देखने को मिला, जब भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर जेम्स नीशम ने जानदार शॉट खेलने की कोशिश की पर अचानक हवा में गेंद की जगह बैट का एक टुकड़ा लहराता दिखा. इसके बाद अगली ही गेंद पर वो विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे. नीशम ने 12 गेंदों पर केवल तीन रन बनाए. उनकी जगह एडम मिल्न ने ली. 18 ओवर के बाद न्यूज़ीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 140 रन था.

आख़िरकार पूरे बीस ओवर खेलकर न्यूज़ीलैंड ने छह विकेट खोकर 153 रन बनाए. सैंटनर 8 और मिल्न पाँच रन बनाकर नाबाद रहे. आख़िरी पाँच ओवर में न्यूज़ीलैंड केवल 28 रन बना सका.

वीडियो कैप्शन, सानिया मिर्ज़ा ने शोएब मलिक के लिए बजाई ताली, हंगामा

भारत की गेंदबाज़ी

भारत के हर्षल पटेल ने 25 रन देकर सबसे अधिक दो विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार ने 39, दीपक चाहर ने 42, अक्षर पटेल ने 26 और आर अश्विन ने केवल 19 रन देकर अपने कोटे के चार-चार ओवरों में एक-एक विकेट हासिल किए.

अपने पहले ही मैच में चार ओवर में 25 रन पर दो विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बनने वाले हर्षल पटेल ने कहा कि मैं इससे बेहतर शुरुआत के बारे में सोच नहीं सकता था. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि बहुत अधिक प्रयोग करने की ज़रूरत नहीं होती. बस ये जानने की ज़रूरत होती है कि बेहतर करने के लिए क्या काम करना है.

गेंदबाज़ी करते स्पिनर आर अश्विन

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, गेंदबाज़ी करते स्पिनर आर अश्विन

वहीं जीत से उत्साहित भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह पूरी टीम का शानदार सामूहिक प्रयास था. ऐसी परिस्थितियों में जीतना आसान नहीं था पर हमने जैसा खेल दिखाया वो बेहतरीन था. हम उनकी बल्लेबाज़ी की गहराई के बारे में जानते थे और उन्होंने शुरू में बेहतरीन शॉट्स भी लगाए लेकिन मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा कि हमें केवल एक विकेट की ज़रूरत है.

हमारे पास बेहतर गुणवत्ता के कई खिलाड़ियों का समूह है. यह एक युवा टीम है और खिलाड़ियों ने बहुत अधिक मैच नहीं खेले हैं. जिन खिलाड़ियों को खेलने का अवसर नहीं मिला अब उनके पास मौक़ा है. अभी बहुत से टी-20 मैच होने हैं. हर्षल पटेल बेहद प्रतिभाशाली गेंदबाज़ हैं. उसने यहां की विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी धीमी गेंदों का अच्छा इस्तेमाल किया.

वीडियो कैप्शन, बाबर आज़म को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' न चुनने पर सवाल

हार से निराश न्यूज़ीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने कहा कि जीत का श्रेय भारत को जाता है. उन्होंने शानदार और बेहतर क्रिकेट खेली और अपनी बैटिंग से हमें कोई मौक़ा नहीं दिया. हम जानते थे कि मैच में ओस का असर होगा लेकिन आज के दिन भारत ने बहुत अच्छा खेल दिखाया. अब हम एक नई जगह जगह खेलेंगे और कोलकाता में हम अपने आपको आकेंगे.

अपने बल्ले से चामत्कारिक पारियाँ खेलते आ रहे केएल राहुल ने कहा कि शुरुआती छह ओवर के बाद ही हम मैच में बहुत शानदार वापसी करने में कामयाब रहे. विकेट बहुत ही शानदार था लेकिन ओस के कारण गेंद के गीला होने से गेंदबाज़ों को पकड़ बनाने में मुश्किल हो रही थी. लेकिन इसके बावजूद न्यूज़ीलैंड को 150 रन के क़रीब रोकना वास्तव में ख़ुशी देने वाला था.

केएल राहुल ने आगे कहा कि हम शुरुआत के कुछ ओवर में देखते हैं कि पिच क्या कर रही है और उसके बाद निर्णय लेते हैं कि कैसे शॉट्स खेलें. मैं और रोहित एक दूसरे की बल्लेबाज़ी का आनंद लेते हैं. मुझे हमेशा रोहित की बल्लेबाज़ी से सीखने को मिलता है और मैं उनसे प्रेरणा लेता हूँ. वो उच्च स्तर के बल्लेबाज़ हैं और पिछले कुछ सालों में उन्होंने सारी दुनिया को दिखाया भी है. हम चाहते हैं कि भारत को मज़बूत शुरुआत देने की अपनी कोशिशों को बरक़रार रख सकें.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)