डेविड वॉर्नर: कप्तानी छिनी, टीम से बाहर हुए और फिर वर्ल्ड कप जीत लिया

डेविड वॉर्नर

इमेज स्रोत, Gareth Copley-ICC

    • Author, पराग फाटक
    • पदनाम, बीबीसी मराठी

ऑस्ट्रेलिया को पहली बार वर्ल्ड टी-20 का ख़िताब दिलाने में डेविड वॉर्नर की अहम भूमिका रही. फ़ाइनल मुक़ाबले में टीम को ठोस शुरुआत देने वाले वॉर्नर ने पूरे टूर्नामेंट में 298 रन बनाए और मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.

ठीक एक महीने पहले ही वॉर्नर को खराब प्रदर्शन के कारण आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने बर्ख़ास्त कर दिया था लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में वॉर्नर ने दिखाया कि उनमें कितना दमखम बाक़ी है.

डेविड वॉर्नर क्रिकेट की दुनिया में तूफानी ओपनर के तौर पर जाने जाते हैं. टी-20 फॉरमैट में अपने करियर की शुरुआत करने वाले वॉर्नर ने बाद में वनडे और टेस्ट में भी अपनी पहचान बनाई. वॉर्नर खेल के तीनो प्रारूप में शानदार बल्लेबाज़ी करते रहे हैं और उन्हें कैसे रोका जाए, यह दुनिया भर के गेंदबाज़ों के सामने चुनौती रही है.

कम गेंदों पर बाउंड्री के ज़रिए मैच पलटने की उनकी क्षमता शानदार है. इसके चलते ही वॉर्नर को न केवल ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्कि दुनिया भर की टी-20 टीमों का फेवरिट माना जाता रहा है.

लेकिन इस सीजन का आईपीएल उनके लिए किसी बुरे अनुभव से कम नहीं रहा. वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे. कप्तान और हैदराबाद के अग्रणी बल्लेबाज के तौर पर वॉर्नर का प्रदर्शन बेहतरीन है. वॉर्नर आईपीएल में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

डेविड वॉर्नर

इमेज स्रोत, INDRANIL MUKHERJEE

आईपीएल का खिताब

वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद की टीम ने 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था. वॉर्नर के नाम हैदराबाद में एक टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. हालांकि, इस साल के आईपीएल सीजन में वॉर्नर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अनबन देखने को मिली.

वॉर्नर 2021 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भी थे. सीजन का पहला चरण भारत में आयोजित हुआ और उन मुक़ाबलों में वॉर्नर का बल्ला थोड़ा सुस्त रहा.

वैसे वॉर्नर ने छह मैचों 3, 54, 36, 37, 6, 57 रन बनाए थे. वे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे लेकिन उनके स्कोर बहुत ख़राब भी नहीं था. लेकिन टीम के निदेशक टॉम मूडी ने कहा कि वॉर्नर को राजस्थान के ख़िलाफ़ हैदराबाद के मैच में कप्तानी से हटा दिया गया और केन विलियमसन को कप्तान बनाया गया. इतना ही नहीं वॉर्नर को टीम से बाहर कर दिया गया है.

दुर्भाग्य से, बायो बबल में कोरोना के मामला सामने आने से आईपीएल को स्थगित करना पड़ा. बाद में बाक़ी के मुक़ाबले संयुक्त अरब अमीरात में हुए. वॉर्नर को कप्तानी दी गई है. लेकिन दो मैचों में 0, 2 के प्रदर्शन के बाद कप्तानी से हटा दिया गया और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.

अगले कुछ मैचों के लिए वॉर्नर ने खिलाड़ियों को पानी और एनर्जी ड्रिंक ले जाते दिखे. वॉर्नर को बाद के मैचों में शामिल नहीं किया गया था. वॉर्नर ने अपने होटल के कमरे में बैठकर मैच देखा. कुछ मैचों में वे मैदान पर बैठकर हैदराबाद टीम को सपोर्ट करते नजर आए.

डेविड वॉर्नर

इमेज स्रोत, The India Today Group

आईपीएल में रन बनाने वाले बल्लेबाज और काबिल कप्तान वॉर्नर के साथ इस तरह के रवैये पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों ने नाराजगी जताई है.

इसी दौरान टीम से बाहर किए जाने के बाद आंखों में आंसू लिए वॉर्नर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई लेकिन हैदराबाद की टीम को इस सीजन सबसे निचले पायदान पर रहना पड़ा था.

टीम प्रबंधन तय करता है कि कप्तान कौन होगा या टीम में कौन होगा. लेकिन वॉर्नर जैसे बड़े खिलाड़ी के साथ ऐसा व्यवहार करना उचित नहीं था और दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों ने इस पर प्रतिक्रियाएं. वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया और उनसे सनराइजर्स का समर्थन करने का अनुरोद किया.

हैदराबाद की टीम से हटाए जाने पर वॉर्नर ने कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि मुझे टीम से क्यों बाहर किया गया. मैं टीम के निदेशक टॉम मूडी, कोच ट्रेवर बेलिस, सलाहकार वीवीएस लक्ष्मण और मुथैया मुरलीधरन का सम्मान करता हूं, लेकिन अच्छा होता अगर मुझे समझ में आता कि मैं टीम में क्यों नहीं था."

डेविड वॉर्नर

इमेज स्रोत, Francois Nel

मनीष पांडे को लेकर बयानबाजी पर कार्रवाई?

हैदराबाद ने इस साल बैंगलोर में आईपीएल मैच के लिए मनीष पांडे को टीम से बाहर कर दिया. मैच के बाद वॉर्नर ने अपनी नाराजगी जाहिर की.

वॉर्नर ने तब कहा था, "मनीष अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने टीम के लिए लगातार रन बनाए हैं. मनीष को टीम में शामिल करने का फैसला चयन समिति के हाथ में था. मुझे लगता है कि मनीष को ड्रॉप करने का फैसला बहुत कठिन था. चयन समिति के निर्णय को हमें स्वीकार करना पड़ता है."

इस बयान से साफ़ हो गया कि हैदराबाद टीम प्रबंधन और वॉर्नर के बीच अनबन चल रही थी. वॉर्नर पांडे को सपोर्ट कर रहे थे. कहा जाता है कि वॉर्नर के इन बयानों के चलते ही उनपर कार्रवाई हुई है.

हालांकि टीम के अस्सिटेंट कोच रहे ब्रैड हैडिन ने भी मीडिया से कहा है कि वॉर्नर को क्रिकेट की वजहों से टीम से नहीं हटाया गया था. उन्होंने पूरी बात तो नहीं बताई है लेकिन इससे भी जाहिर होता है कि टीम प्रबंधन से अनबन के चलते ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखाय गया, उनके खेल से इसका लेना देना नहीं था.

डेविड वॉर्नर

इमेज स्रोत, INDRANIL MUKHERJEE

टी-20 वर्ल्ड कप में जोरदार वापसी

प्रशंसकों को डर था कि वॉर्नर का करियर उनके गिरते फॉर्म, कप्तानी और टीम में जगह गंवाने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भावनात्मक पोस्ट के बाद तबाह हो जाएगा लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को वॉर्नर पर विश्वास था. ऑस्ट्रेलिया की चयन समिति ने वॉर्नर को वर्ल्ड कप टीम के लिए चुना.

टीम प्रबंधन का भरोसा जीतते हुए वॉर्नर ने 298 रन बनाए. सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल में वॉर्नर ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. वॉर्नर को दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ शुरुआती मैच में लय नहीं मिली. वह सिर्फ 14 रन ही बना सके.

श्रीलंका के ख़िलाफ़ वॉर्नर ने लय हासिल की और 65 रन बनाए. वह इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सिर्फ एक रन बना सके. वॉर्नर ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भी 18 रन बनाए. लेकिन तब वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ नाबाद 89 रन बनाकर फॉर्म में वापसी का संकेत दिया.

उन्होंने सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 49 और फ़ाइनल में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ 53 रन बनाए.

वॉर्नर के बारे में पूछे जाने पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा, "वॉर्नर बड़े खिलाड़ी हैं. मुझे आश्चर्य है कि कुछ लोगों ने उन्हें एक महीने पहले निकाल दिया. मैं झूठ नहीं बोलूंगा, हम लोगों ने उन विश्वास करने का फ़ैसला किया था."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

सपोर्ट सिस्टम

सनराइजर्स हैदराबाद के सलाहकार और भारत के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने वॉर्नर की तारीफ की. लक्ष्मण ने कहा, "वॉर्नर ने साबित कर दिया कि बड़े खिलाड़ी अलग क्यों होते हैं. उन्होंने तब शानदार खेल दिखाया कि ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा खेला जब उन्हें इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी. युवा खिलाड़ियों को इससे बहुत कुछ सीखना चाहिए."

मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार स्वीकार करने के बाद वॉर्नर ने कहा, "मुझे हमेशा खेलना अच्छा लगता था. मैंने फिर से अपने बेसिक्स पर काम किया. इंग्लैंड से मैच गंवाने के बाद मैंने सिंथिटेक पिच पर प्रैक्टिस की. इस टीम में महान लोग हैं. सहयोगी स्टाफ का योगदान अनमोल है. घर और दुनिया भर के प्रशंसकों का समर्थन अनमोल है. मैं टीम की जीत में योगदान करने के लिए हमेशा उत्साहित और उत्सुक हूं."

वॉर्नर की पत्नी हमेशा उनके साथ सपोर्ट सिस्टम की तरह खड़ी नज़र आयी हैं. इस मौके पर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर ख़ास आलोचनत्मक अंदाज़ में तारीफ़ की है.

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने वॉर्नर की आईपीएल सीज़न के दौरान उनकी आंसूओं वाली तस्वीर और मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट पुरस्कार की तस्वीरें एक साथ पोस्ट करके प्रशंसा की है.

अपने करियर की शुरुआत से ही बेहद आक्रामक लगने वाले वॉर्नर बाद में दुनिया भर के क्रिकेटरों के लिए मिसाल बन गए हैं.

डेविड वॉर्नर

इमेज स्रोत, Michael Steele-ICC

वॉर्नर का योगदान

क्रिकेट के अलावा वॉर्नर सोशल मीडिया पर खासे लोकप्रिय हैं. भारतीय हिंदी गानों पर डांस करने वाले उनके वीडियो लोगों को खूब पसंद आए हैं.

वॉर्नर, उनकी पत्नी कैंडिस और तीन बच्चे भारतीय गानों पर डांस करते नजर आए हैं. वॉर्नर अक्सर अपने प्रशंसकों के अनुरोध पर ख़ास गीतों पर डांस भी करने लगते हैं.

वॉर्नर की गिनती टिकटॉक और बाद में इंस्टाग्राम पर लोकप्रिय क्रिकेट हस्तियों में की जाती है.

साल 2022 के आईपीएल सीजन से पहले एक बड़ी नीलामी होने जा रही है. इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और वॉर्नर के बीच तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए वॉर्नर को अगले साल नई टीम के लिए खेलते हुए देखा जा सकता है.

बावजूद इसके हैदराबाद टीम को स्थापित करने और टीम के साथ युवा खिलाड़ियों को जोड़ने में कप्तान और बल्लेबाज के रूप में वॉर्नर के योगदान पर शक नहीं किया जा सकता.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)