#BabarAzam 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' नहीं बने, कुछ पाकिस्तानी ख़फ़ा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म

इमेज स्रोत, Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म

टी-20 क्रिकेट विश्व कप फ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम विजेता बन चुकी है.

लेकिन इस जीत के अलावा एक दूसरी मामले पर भी चर्चा तेज़ है और कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

दरअसल, टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है.

लेकिन पाकिस्तानी आवाम समेत क्रिकेट के कुछ दिग्गज नाम इस बात पर हैरानी जता रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म को चुना जाना चाहिए था.

लोगों का ऐसा कहने की एक वजह आंकड़ों का गणित भी है, जिसमें बाबर आज़म डेविड वॉर्नर पर भारी पड़ते दिखाई देते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर

इमेज स्रोत, AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर

बाबर बनाम वॉर्नर: आंकड़े क्या कहते हैं?

टी-20 विश्व कप में प्रदर्शन की बात करें तो बाबर आज़म डेविड वॉर्नर पर भारी साबित होते हैं.

वॉर्नर ने 7 मैचों में 48.16 की औसत से 289 रन बनाए. वॉर्नर टूर्नामेंट में तीन अर्थशतक लगाने में भी सफ़ल रहे.

वहीं बाबर ने 6 मैचों में 60.60 की औसत से 303 रन बनाए थे. बाबर 4 अर्धशतक लगाने में भी कामयाब रहे थे.

इस टूर्नामेंट से इतर भी बात करें तो बाबर आज़म के नाम सबसे तेज़ी से 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. बाबर ने ये कीर्तिमान सिर्फ़ 52वीं पारियों में रच दिया.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म

इमेज स्रोत, Gareth Copley-ICC/ICC via Getty Images

क्रिकेटर, फैंस निराश

इन आंकड़ों और प्रदर्शन को देखते हुए कुछ आम पाकिस्तानियों समेत क्रिकेट के कुछ बड़े खिलाड़ी अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने ट्वीट किया, ''बाबर आज़म को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट देखने को बेताब था. ये नाइंसाफ़ी भरा फ़ैसला है.''

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

@hamzabutt61 से ट्वीट किया गया, ''हर कोई जानता है कि बाबर आज़म असली प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हैं. इस ख़िताब के काबिल उनसे ज़्यादा कोई नहीं है.''

हारून ट्वीट करते हैं, ''डेविड वॉर्नर के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने से इस तथ्य से ध्यान मत हटाइए कि यहां सिर्फ़ एक किंग है और वो हैं बाबर आज़म.''

वजाहत काज़मी लिखते हैं, ''बाबर आज़म अब भी टी-20 वर्ल्डकप 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.''

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

राणा दानिश एक अलग 'थ्योरी' ट्विटर पर लिखते हैं, ''2016 में विराट कोहली ने लगभग 320 रन बनाए थे और वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. वजह- बीसीसीआई टैक्स. लेकिन बाबर आज़म एक पाकिस्तानी हैं.''

शादाब लिखते हैं, ''दो बार टूर्नामेंट हारने के बावजूद विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुन लिया जाता है. लेकिन बाबर आज़म के साथ ऐसा नहीं होता है. ये गलत बात है आईसीसी. यही सब करके तुम विराट कोहली के रिकॉर्ड बचा सकते हो.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)