बॉब वूल्मर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से हैंसी क्रोनिए के बारे में क्या जानना चाहते थे

बॉब वूल्मर, हैंसी क्रोनिए

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बॉब वूल्मर के साथ हैंसी क्रोनिए
    • Author, अब्दुर्रशीद शकूर
    • पदनाम, बीबीसी उर्दू, कराची

18 अप्रैल, 2005 को, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत के एक सफल दौरे के बाद स्वदेश लौटने वाली थी, लेकिन रवानगी से कुछ समय पहले यह पता चला कि पाकिस्तान टीम के हेड कोच बॉब वूल्मर दिल्ली में पुलिस आयुक्त केके पॉल से मिलने गए हैं. बॉब वूल्मर ने स्वयं इस मुलाक़ात की इच्छा ज़ाहिर की थी.

भारतीय खेल पत्रकार प्रदीप मैगज़ीन ने अपनी किताब 'नॉट क्वाइट क्रिकेट' (Not Quite Cricket) में इस मुलाक़ात का विस्तार से बयान किया है क्योंकि यह बैठक प्रदीप मैगज़ीन के प्रयासों से ही संभव हो सकी थी.

प्रदीप मैगज़ीन लिखते हैं, "पाकिस्तान टीम के भारत दौरे में, टीम मैनेजर सलीम अल्ताफ़ से मेरी दोस्ती हो गई, जिसका कारण था टेनिस, जिसमें हम दोनों की रुचि थी."

"हम दोनों शाम को एक साथ टेनिस खेलते थे. एक दिन सलीम अल्ताफ़ ने मुझसे कहा कि बॉब वूल्मर दिल्ली पुलिस आयुक्त केके पॉल से मिलना चाहते हैं, कृपया मदद करें और मिलने का समय लें."

बॉब वूल्मर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बॉब वूल्मर

प्रदीप मैगज़ीन लिखते हैं, "मुझे लगता है कि बॉब वूल्मर दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए के संदर्भ में दिल्ली पुलिस आयुक्त से मिलना चाहते थे."

केके पाल वो पुलिस अधिकारी थे जिन्होंने हैंसी क्रोनिए और सट्टेबाज़ संजय चावला के बीच संबंधों की जाँच की निगरानी की, और यह केके पॉल ही थे जिन्होंने 7 अप्रैल, 2000 को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में दोनों के बीच टेलीफ़ोन संपर्क का ख़ुलासा किया था.

बॉब वूल्मर ने जानना चाहा कि जाँच में कितनी सच्चाई थी क्योंकि वह किसी भी तरह से हैंसी क्रोनिए को मामले में लिप्त समझने के लिए तैयार नहीं थे, और पुलिस आयुक्त के साथ मुलाक़ात में यह बात खुलकर सामने आ गई थी.

याद रहे कि बॉब वूल्मर पाकिस्तान टीम से पहले दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट टीम के कोच थे और यह वही दौर है जब हैंसी क्रोनिए के सट्टेबाजों के साथ संपर्क और कथित तौर पर उनसे बड़ी रक़म हासिल करने की कहानियाँ सामने आई थीं. दक्षिण अफ़्रीका सरकार ने जाँच के लिए "किंग कमीशन" का गठन किया था.

इन जांचों की रौशनी में हैंसी क्रोनिए के क्रिकेट खेलने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था.

हैंसी क्रोनिए

इमेज स्रोत, Getty Images

वूल्मर और पुलिस कमिश्नर के बीच हुई बैठक में क्या हुआ?

प्रदीप मैगज़ीन लिखते हैं, "पुलिस आयुक्त की ओर से मुलाक़ात के लिए हामी भरने के बाद, मैं बॉब वूल्मर को दक्षिण दिल्ली में केके पॉल के आवास पर ले गया जहाँ दोनों के बीच बहुत ही रोचक बातचीत हुई."

वह लिखते हैं: "शुरू में, पुलिस आयुक्त ने शांतिपूर्ण ढंग से बॉब वूल्मर को बताया कि हैंसी क्रोनिए वास्तव में मामले में शामिल थे और जांच में पारदर्शिता थी. फिर जब बॉब वूल्मर हैंसी क्रोनिए का बचाव करते हुए हद से आगे निकल गए तो केके पॉल का लहजा बदल गया और उन्होंने कुछ ऐसे सवाल पूछ लिए जिसने बॉब वूल्मर को बे-जवाब कर दिया."

प्रदीप मैगज़ीन कहते हैं, "केके पॉल ने वूल्मर से पूछा कि यह कैसे संभव है कि एक कोच या कप्तान का बहुत क़रीबी कोई व्यक्ति इस बात से अनजान रहे या उसे शक ही न हो कि टीम का कप्तान एक सट्टेबाज़ के पे-रोल पर है?"

केके पॉल ने बॉब वूल्मर से यह सवाल किया कि, "हैंसी क्रोनिए सट्टेबाजों के प्रस्तावों और उनसे मिलने वाले धन को किंग्स कमीशन के सामने स्वीकार कर चुके हैं, और यह भी बता चुके हैं टीम के साथ एक से अधिक बार उन्होंने यह सलाह ली कि बुकीज़ से मिलने वाले प्रस्तावों को क़बूल किया जाए या नहीं. तो आपको इन मुलाक़ातों के बारे में पता क्यों नहीं चल सका?"

उन्होंने आगे लिखा, "बॉब वूल्मर को इस सवाल पर रक्षात्मक रुख़ अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ा और उन्होंने के.के पॉल को जवाब दिया कि उन्हें इन बैठकों के बारे में बाद में पता चला."

दिल्ली के तत्कालीन पुलिस आयुक्त ने बॉब वूल्मर को यह भी याद दिलाया कि 1999 विश्व कप में ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए वह हैंसी क्रोनिए से मैदान पर उस उपकरण से क्या बातें कर रहे थे जो उनके कान से जुड़ा था. क्या आप नहीं जानते थे कि क्रोनिए एक फ़िक्सर हैं? वूल्मर का एक ही जवाब था कि वह अपने कप्तान से मैच की रणनीति के बारे में बात कर रहे थे.

हैंसी क्रोनिए

इमेज स्रोत, Getty Images

वूल्मर को वास्तव में क्रोनिए के बारे में कुछ पता नहीं था?

बीबीसी उर्दू से बात करते हुए प्रदीप मैगज़ीन ने कहा कि इस मीटिंग में केके पॉल और वो ख़ुद इस बात को लेकर संशय में थे कि यह कैसे संभव है कि बॉब वूल्मर इतनी महत्वपूर्ण बातों से अनजान थे. ऐसा लग रहा था जैसे वूल्मर को इसके बारे में बहुत कुछ पता था लेकिन वह इसे छिपा रहे थे.

आम राय यह है कि बॉब वूल्मर को हैंसी क्रोनिए के सट्टेबाज़ों के संपर्कों और प्रस्तावों के बारे में बहुत कुछ पता था. इसका अंदाज़ा कुछ दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ियों के किंग कमीशन के सामने दिए गए बयानों से लगाया जा सकता है.

इन बयानों के अनुसार, जब दक्षिण अफ़्रीकी टीम 1996 में मुंबई में भारत के अपने दौरे का आख़िरी मैच खेल रही थी, जिसे आख़िरी क्षणों में अंतरराष्ट्रीय मैच का दर्जा दिया गया था, तो उसके खिलाड़ी नाख़ुश थे क्योंकि वे बहुत थके हुए थे, और चाहते थे कि दौरा जल्द ख़त्म हो. सट्टेबाज़ मुकेश गुप्ता ने हैंसी क्रोनिए को मैच हारने के बदले दो से ढाई लाख डॉलर की पेशकश की.

बाद में क्रोनिए के संपर्क करने पर उन्होंने राशि में एक लाख डॉलर बढ़ा दिया था, क्योंकि कुछ खिलाड़ी इस बात को लेकर उत्सुक थे कि क्या राशि को बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, एंड्रयू हडसन, डेरेक क्रुक्स और डेरिल क्लेनन ने तुरंत इस पेशकश को ठुकरा दिया था.

आईसीसी के पूर्व मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन, जो उस समय दक्षिण अफ़्रीकी टीम के विकेटकीपर थे, ने किंग्स कमीशन को दिए एक बयान में कहा कि यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार था कि टीम के सामने इस तरह के प्रस्ताव पर विचार किया गया था.

ऑफ़ स्पिनर पीट सिमकॉक्स ने किंग्स कमीशन के सामने अपने बयान में कहा कि इस प्रस्ताव को "बहुत गंभीरता से लिया गया था और महिला अधिवक्ता शमिला बतोही के एक सवाल कि आपके विचार से मैच हारने के बदले भारी रक़म का प्रस्ताव कहाँ से आया होगा के जवाब में "व्यंगात्मक" ढंग से सिमकॉक्स का जवाब था आपको ख़ुद अंदाज़ा होना चाहिए, ज़ाहिर है, यह प्रधानमंत्री की ओर से तो नहीं आया होगा."

हैंसी क्रोनिए

इमेज स्रोत, Reuters

"हमें वह पैसे लेने थे"

इंग्लैंड के पत्रकार साइमन वाइल्ड ने अपनी किताब 'कॉट' में मुंबई में खेले गए इस मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में हुई उस घटना का ज़िक्र किया है जिसमें हैंसी क्रोनिए डील न होने पर बहुत ग़ुस्से में थे और उन्होंने ग़ुस्से में आकर खाने की प्लेट इतने ज़ोर से उछली कि चिकन के टुकड़े छत से लग गए.

साइमन वाइल्ड ने अपनी किताब में बॉब वूल्मर के डेली टेलीग्राफ़ के साथ एक इंटरव्यू का हवाला दिया जिसमें उन्होंने बॉब वूल्मर को क्रोनिए से कहते सुना, "अगर हम पैसे ले लेते तो हम इन पैसों से फ़ैन-कोर्ट (एक पॉश इलाक़े) में एक घर ख़रीद सकते थे."

एक तरफ़ तो बॉब वूल्मर अपने इंटरव्यूज़ में इन सभी घटनाओं का ज़िक्र करते रहे थे, लेकिन दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख डॉ. अली बाक़र ने किंग कमीशन के सामने अपने बयान में कहा कि बॉब वूल्मर और टीम मैनेजर रॉबर्ट मोज़ेल ने कभी भी अपनी रिपोर्ट में ऐसी किसी बात का ज़िक्र नहीं किया, जबकि बॉब वूल्मर ने कहा कि वह डॉ. अली बाक़र को इसके बारे में बताते रहे थे.

विज़डन क्रिकेट मंथली के साथ जून 2000 के एक इंटरव्यू में, बॉब वूल्मर ने क्रोनिए के बारे में कहा कि वह शेयर बाज़ार में भी बहुत सक्रिय थे और क्रिकेट उनकी आजीविका का एकमात्र स्रोत नहीं था.

सलीम मलिक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सलीम मलिक

सलीम मलिक ने क्रोनिए से क्या कहा?

हैंसी क्रोनिए ने किंग कमीशन को दिए एक बयान में कहा कि बुकमेकर ने पहली बार जनवरी 1995 में केप टाउन में बेस्ट ऑफ़ थ्री मंडेला ट्रॉफ़ी के पहले फ़ाइनल से पहले उनसे संपर्क किया था. वह उस समय 25 वर्ष के थे और केवल तीन महीने के लिए कप्तान थे.

उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति पाकिस्तानी या भारतीय था जिसे वह केवल 'जॉन' के नाम से जानते थे.

क्रोनिए ने कहा कि, "मुझे हारने के बदले में जॉन नाम के एक व्यक्ति ने दस हज़ार डॉलर की पेशकश की थी, जिसका ज़िक्र मैंने सिर्फ़ ऑफ़ स्पिनर पीट सिमकॉक्स से किया था, लेकिन जब मैं मैदान पर गया तो पाकिस्तानी कप्तान सलीम मलिक ने मुझसे पूछा, "आपने जॉन से बात कर ली है?"

"सलीम मलिक का यह कहना इस बात का सबूत था कि वह भी मुझसे किए गए इस प्रस्ताव के बारे में जानते थे."

यह वही मैच है जिसमें कप्तान सलीम मलिक और विकेटकीपर राशिद लतीफ़ के बीच टॉस जीतकर दक्षिण अफ़्रीका को पहले बल्लेबाज़ी करने को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी और उसके बाद राशिद लतीफ़ ने टीम में कथित गड़बड़ी पर आवाज़ उठाई थी.

क्रोनिए ने किंग कमीशन को यह भी बताया कि जब दक्षिण अफ़्रीकी टीम 1996 में शारजाह में थी, तो सुनील नाम के एक सट्टेबाज़ ने उनसे संपर्क किया और टीम के भारत दौरे के लिए मैच फ़िक्स करने की बात कही, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया था.

हैंसी क्रोनिए के जीवन में कुछ और संदिग्ध लोग आए, जिनसे उन्हें पैसे मिले और वह दलदल में धंसते चले गए. आख़िरकार, 1 जून 2002 को, दक्षिण अफ़्रीका में एक छोटे विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई.

बॉब वूल्मर 18 मार्च, 2007 में विश्व कप के एक मैच में आयरलैंड के विरुद्ध पाकिस्तानी टीम की आश्चर्यजनक हार के दूसरे दिन किंग्स्टन जमैका के होटल के अपने कमरे में मृत पाए गए.

हैंसी क्रोनिए की तरह बॉब वूल्मर की मौत से भी हमेशा के लिए कई राज़ों पर पर्दा पड़ गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)