'धमाके वाला' फ़ोन तुरंत बदलें: सैमसंग

इमेज स्रोत, Ariel Gonzalez

सैमसंग ने गैलेक्सी नोट -7 रखने वाले लोगों से इसका इस्तेमाल बंद करने या उसे बदल लेने को कहा है, क्योंकि इस फ़ोन में विस्फोट होने का खतरा है.

दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने एक बयान में कहा, "हमारे ग्राहकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है."

बयान में आगे कहा गया है, "जब तक कि इसके बदले दूसरा फोन नहीं दिया जाता, सैमसंग गैलेक्सी नोट -7 स्मार्ट फोन रखने वाले सभी ग्राहकों से इसे बंद करने और जल्द से जल्द इसे खरीदी गई जगह वापस करने की अपील करता है."

इमेज स्रोत, SAMSUNG

बीते हफ्ते सैमसंग ने चार्जिंग के दौरान या चार्जिंग के बाद इस फोन में विस्फोट होने की ख़बरें आने के बाद 25 लाख फोन रीकॉल किए थे.

उधर, अमरीका के संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने यात्रियों को विमान में सवार होने के दौरान इस फोन को चार्ज या स्विच ऑन न करने की हिदायत दी थी.

इस फोन को बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी ने कहा है कि वह 19 सिंतबर से सभी फोन वापस ले लेगी.

इससे पहले, शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात ने इस फोन को अमीरात की उड़ानों में प्रतिबंधित कर दिया था.

इसी तरह भारत, सिंगापुर, वर्जिन ऑस्ट्रेलिया विमानन प्राधिकरण ने भी इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)