विमान में नहीं इस्तेमाल होगा गैलेक्सी नोट-7

इमेज स्रोत, AFP

भारत के नागरिक उड्डन मंत्रालय ने सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन के हवाई जहाज़ में इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है.

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक जन सूचना जारी कर हवाई यात्रियों और एयरलाइंसों को सलाह दी कि फ्लाइट के दौरान इस मोबाइल को न तो ऑन करें ना ही चार्ज करें.

दुनिया भर में सैमसंग गैलेक्सी नोट की बैटरी में विस्फोट की कई घटनाओं को ध्यान में रखकर मंत्रालय ने ये क़दम उठाया है.

सैमसंग इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमें नागरिक उड्डयन के महानिदेशालय (डीजीसीए) की नोटिस के बारे में पता है. उपभोक्ताओं की सुरक्षा और मन की शांति हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है"

सैमसंग का कहना है "गैलेक्सी नोट 7 की बिक्री भारत में शुरू नहीं हुई है, और हर तरह की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए हमने बिक्री को टाल दिया है. हम जल्द ही गैलेक्सी नोट 7 की नई खेप भेजने की योजना बना रहे हैं ताकि ग्राहकों को कोई असुविधा ना हो."

सैमसंग ने 19 अगस्त को इस फोन की वैश्विक लांचिंग की थी. लेकिन, चार्जिंग के दौरान बैटरी में आग लगने की कई घटनायें सामने आने के बाद कंपनी ने पुराने फोन वापस मँगाकर उनकी जगह ग्राहकों को नया फोन देने का फैसला किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)