सैमसंग वापस लेगा गैलेक्सी नोट 7 फोन

इमेज स्रोत, AFP
सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 7 स्मार्ट फोन वापस लेने के फैसला किया है.
बैटरी में गड़बड़ी के कारण आग लगने की घटनाओं को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
अमरीका और दक्षिण कोरिया में फोन चार्ज करने के दौरान कई फोनों में धमाका हो गया.
दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने कहा है कि जिन लोगों ने फोन खरीदे हैं वो नए फोन से इसे बदल सकेंगे.
सैमसंग के मुताबिक ये पता लगाना मुश्किल है कि कौन से फोन में गड़बड़ी है. गैलेक्सी नोट 7 के अब तक 25 लाख फोन बेचे गए हैं.
सैमसंग मोबाइल फोन के प्रमुख को डोंग गिन ने पत्रकारों से कहा, “इसकी कीमत इतनी ज़्यादा होगी कि मेरे दिल में दर्द हो रहा है. बावजूद इसके हम ये फैसला कर रहे है क्योंकि ग्राहकों की सुरक्षा सबसे ज़रूरी है.”
कंपनी का कहना है कि नया फोन तैयार करने में कम से कम दो हफ़्ते का समय लगेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












