एप्पल के आईफोन 7 में क्या ख़ास हो सकता है?

इमेज स्रोत, JUSTIN SULLIVAN GETTY IMAGES

तकनीक और मोबाइल की दुनिया के लिए बुधवार का दिन अहम हो सकता है जब एप्पल नया आईफोन 7 लॉन्च कर सकता है.

इस लॉन्च में संभवत: आईफोन के दो वेरिएंट आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के अलावा कई दूसरे प्रोडक्ट भी पेश किए जा सकते हैं.

आईफोन 7 का लॉन्च इसके प्रतिस्पर्धी सैमसंग नोट 7 की वापसी के बाद हो रही है.

बैटरी में गड़बड़ी के कारण आग लगने की घटनाओं के बाद सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 7 स्मार्ट फोन वापस लेने के फैसला किया था.

कई जानकारों का मानना है कि एप्पल ने आईफोन 7 में हैडफोन जैक का फीचर नहीं रखा है.

अब इसमें केवल एक पोर्ट हो सकता है.

इमेज स्रोत, Getty

नए शोध से पता चला है कि इसका पहले वाला मॉडल आईफोन 6एस दुनियाभर में सबसे ज़्यादा बिकने वाला हैंडसेट था.

स्ट्रैटजी ऐनलिटिकस ने अपने एक अध्ययन में पाया है कि वर्ष 2016 के दौरान आईफोन 6एस के एक करोड़ 42 लाख हैंडसेट सिर्फ अप्रैल से जून में बिके जबकि इन्हीं तीन महीनों में सैमसंग गैलेक्सी एस7 के 83 लाख के करीब हैंडसेट बिक पाए थे.

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

लेकिन वर्ष 2015 के इन महीनों में आईफ़ोन 6 की हुई ब्रिकी से इसकी तुलना करें तो तब के 2.63 करोड़ हैंडसेट की बिक्री के मुकाबले में वर्ष 2016 में दोनों की बिक्री में गिरावट दर्ज़ की गई है.

शायद हैडफोन जैक के फीचर को इस फोन में शामिल न करने के पीछे ब्लूटुथ के इस्तेमाल को बढ़ावा देना होगा.

ये फिर एप्पल यूज़र के ऐसे स्मार्ट फ़ोन खरीदने के प्रोत्साहन देना हो सकता है जिनमें लाइटिंनिंग पोर्ट हो जो चार्जिंग में भी प्रयोग होता है.

हालांकि हो सकता है कि पुरानी सुविधाओं में एडेप्टर जैक का इस्तेमाल जारी रहे.

इमेज स्रोत, AFP Getty

आईफोन 7 में कैमरे की गुणवत्ता भी इसमें पहले से बेहतर हो सकती है.

आईफोन 7 वॉटर प्रूफ़ भी हो सकता है. शुक्रवार से इसकी बुकिंग शुरू हो सकती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)