ऐसे पता चलेगा कि आपका एंड्राइड हैक हो गया

फ़ोन हैकिंग

इमेज स्रोत, Thinkstock

आपको कैसे पता चलेगा कि आपका स्मार्टफ़ोन हैक कर लिया है? आजकल कि दुनिया में ये कोई अचरज की बात नहीं है. लेकिन चोर उचक्के इतने शातिर हो गए हैं कि स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करने वालों को शायद इसकी जानकारी भी नहीं होगी.

अगर आपके स्मार्टफ़ोन पर किसी और ने दूर बैठ कर कब्ज़ा कर लिया है तो कुछ तरीके हैं जिनको देख कर आप ये पता कर सकते हैं कि आपका स्मार्टफ़ोन हैक हो गया है.

सबसे पहले आप ये देखेंगे कि आपके स्मार्टफ़ोन पर पॉप अप आने लगे हैं. और ये पॉप अप ऐसे होंगे जो आपको प्ले स्टोर में जाकर कोई ऐप इनस्टॉल करने की सलाह देंगे. कभी कभी ऐसे पॉप अप आपको स्मार्टफ़ोन में आ गए वायरस की भी झूठी जानकारी दे सकते हैं या किसी अपडेट या नोटिफ़िकेशन के बारे में बता सकते हैं.

फ़ोन हैकिंग

इमेज स्रोत, Thinkstock

अगर स्मार्टफ़ोन पर आप कोई काम नहीं कर रहे हैं और उसके बाद भी ऐसे पॉप अप आपको दिखाई देते हैं तो आपके लिए ये चिंता का विषय है.

अगर आपके स्मार्टफ़ोन के डाटा का इस्तेमाल अचानक बढ़ गया है तो आपके लिए ये ख़तरे की घंटी है. अपने स्मार्टफ़ोन के सेटिंग्स में जा कर, 'डेटा यूसेज' चुनिए और उसके बाद 'ऐप यूसेज' में चेक कीजिये. अगर कोई ऐप बहुत ज़्यादा डाटा खा रहा है तो उस पर नज़र रखना ज़रूरी है.

अगर आपको लगता है कि आपका स्मार्टफ़ोन हैक हो गया है तो सबसे पहले किसी भी एंटी वायरस का इस्तेमाल करके डिवाइस को स्कैन कर लीजिये.

अगर आपके फ़ोन पर कोई ऐसा ऐप है जो आपने डाउनलोड नहीं किया था, तो उसे अनइंस्टॉल कर दीजिये. ऐसे ऐप भी वायरस का कारण हो सकते हैं. जो भी जाने माने एंटी वायरस बाजार में उपलब्ध हैं उनके टेस्ट रिजल्ट <link type="page"><caption> आप यहां पर</caption><url href="http://android.wonderhowto.com/inspiration/best-android-antivirus-avast-vs-avg-vs-kaspersky-vs-mcafee-0162518" platform="highweb"/></link> देख सकते हैं.

हैकिंग

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

कई लोगों का मानना है कि थर्ड पार्टी ऐप स्टोर पर नहीं जाना चाहिए या ऐप नहीं इस्तेमाल करना चाहिए. ख़तरा ज़रूर होता है लेकिन शुरूआती सावधानी से आप परेशानी और वायरस को अपने स्मार्टफोन से दूर रख सकते हैं.

अपने डिवाइस के सॉफ़्टवेयर को अगर आप हमेशा अपडेट करते रहेंगे तो हैकिंग का ख़तरा कम हो जाता है.

गूगल और एंड्राइड स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनियां समय समय पर सॉफ़्टवेयर रिलीज़ करती हैं. इन लिंक्स से सॉफ़्टवेयर अपडेट करके आप स्मार्टफ़ोन को सुरक्षित कर सकते हैं.