ऐप जो ज़्यादा मेमोरी खाते हैं?

इमेज स्रोत, Getty
हालांकि स्मार्टफोन के सभी ऐप बैटरी के दुश्मन नहीं होते हैं लेकिन अगर आप स्मार्टफोन पर गेमिंग के शौक़ीन हैं तो गेमिंग और वीडियो चलाने वाले ऐप बैटरी पर सबसे ज़्यादा ज़ोर डालते हैं.
एंड्रॉयड मार्शमैलौ पर आप अपने 'रैम' और मेमोरी पर नज़र रख सकते हैं ताकि बैटरी की लाइफ़ ज़्यादा से ज़्यादा हो सके.
'रैम' पर नज़र रखने के लिए आप कुछ बातों का ध्यान रखें.
सबसे पहले 'सेटिंग' में जाकर जहां 'मेमोरी' लिखा है उसपर टैप कीजिये. उससे आपको पता लगेगा कि आपके एंड्रॉयड डिवाइस पर कितना 'रैम' बचा है और कितना इस्तेमाल हो रहा है.

इमेज स्रोत,
उसके बाद आपको 'मेमोरी यूज़्ड बाई ऐप' पर टैप करना होगा. इससे आप वो सभी ऐप देख पाएंगे जो आपकी डिवाइस पर काम कर रहे हैं. ड्राप डाउन मेनू में आपको उन सभी ऐप के बारे में जानकारी मिलेगी जिसने पिछले चौबीस घंटे में 'रैम' इस्तेमाल किया है.
उसके बाद आपको ये पता लगेगा कि कौन से ऐप को सबसे ज़्यादा 'रैम' की ज़रूरत है.
ये जानने के बाद आप ये तय कर सकते हैं कि कौन से ऐप आपके लिए ज़रूरी हैं और जो ज़्यादा 'रैम' भी इस्तेमाल कर रहे हों.
और क्या आप उनको रखना चाहते हैं या नहीं?
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












