अब स्मार्टफ़ोन को धोएं और नहलाएं

इमेज स्रोत, AFP
आपके मोबाइल फ़ोन को पानी का बहुत डर होता है.
कई बार उस पर पानी गिर जाता है और अगर आप सावधान नहीं रहें तो फ़ोन पानी में गिर भी सकता है.
ऐसे फ़ोन का फिर से काम करना बहुत मुश्किल होता है.
एक जापानी कंपनी पर विश्वास करें, तो इसका हल निकल गया है.

इमेज स्रोत, AFP
क्योसेरा ने अब एक ऐसा स्मार्टफ़ोन बनाने का दावा किया है, जिस पर पानी का असर नहीं ही होगा.
उसको अगर आप चाहें तो धो भी सकते हैं. अपने साथ इसे अगर अपने नहला भी दिया तो कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा. चाहे आप गुनगुने पानी से ही क्यों नहीं नहा रहे हों.
क्योसेरा का कहना है कि चूंकि अब स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल इतना व्यापक हो गया है कि लोग इसे हर समय अपने साथ रखना चाहते हैं और दूसरी चीज़ों की तरह साफ़ भी रखना चाहते हैं.

इमेज स्रोत, AP
जापान में लॉन्च हुए इस स्मार्टफ़ोन को सिर्फ़ वहीं बेचा जा रहा है.
अगर आप दूसरे देश में बैठकर इसे खरीदना चाहते हैं, तो इस बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया है.
4G नेटवर्क के लिए बनाया गया इस फ़ोन के स्क्रीन को ऐसे डिज़ाइन किया गया है कि आप अपने गीले हाथों से भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












