BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 26 मार्च, 2009 को 00:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
महसूद पर 50 लाख डॉलर का इनाम
बैतुल्ला महसूद (फ़ाइल फ़ोटो)
बैतुल्ला महसूद अपनी फ़ोटो खिचवाना पसंद नहीं करते हैं
अमरीका ने पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में सक्रिय तालेबान और अल क़ायदा के तीन नेताओं की सूचना देने पर भारी इनाम की घोषणा की है.

अमरीकी विदेश विभाग ने तहरीके तालेबान के नेता बैतुल्ला महसूद, सिराजुद्दीन हक्क़ानी पर 50-50 लाख डॉलर और अबू याहया पर 10 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया है.

बैतुल्ला महसूद पाकिस्तान के दक्षिणी वज़ीरिस्तान इलाक़े में तालेबान के प्रमुख नेता माने जाते हैं.

जनवरी, 2007 में मैरियट होटल में हुए आत्मघाती हमले में उनके समर्थकों का हाथ होने का संदेह व्यक्त किया गया था.

उनका नाम पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या से भी जोड़ा गया था. हालांकि उनका कहना था कि बेनज़ीर पर हुए हमले से उनका कोई लेना-देना नहीं था.

सुरक्षित पनाहगाह

ख़बरों के अनुसार बैतुल्ला के पास लगभग 20 हज़ार तालेबान समर्थक लड़ाके हैं. इनमें से अधिकतर महसूद कबीले से हैं.

यह इलाक़ा अल क़ायदा और तालेबान के लिए सुरक्षित पनाहगाह माना जाता है.

तालेबान
पाकिस्तान के कई इलाक़ों में तालेबान नेता सक्रिय हैं

बैतुल्ला महसूद के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने इस इलाक़े में बड़ी संख्या में उन लड़ाकों को पनाह दी जो अफ़ग़ानिस्तान में हमले करते हैं.

इसमें आत्मघाती धमाके और अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद अंतरराष्ट्रीय सेना के ख़िलाफ़ सीमा पार से हमले करना शामिल है.

पाकिस्तानी सेना ने दक्षिण वज़ीरिस्तान के इस इलाक़े को चरमपंथियों से मुक्त कराने के लिए कई अभियान चलाए लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

चरमपंथियों के साथ पाकिस्तान सरकार ने दो समझौते भी किए जिसमें से एक पर बैतुल्ला महसूद ने दस्तख़त किए थे.

हक्क़ानी पर इनाम

उनके अलावा अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान के चर्चित तालेबान कमांडर सिराजुद्दीन हक्क़ानी पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया है.

माना जाता है कि उनका अल क़ायदा से नजदीकी संबंध रहा है.

ऐसा माना जाता है कि हक्क़ानी ने ही वर्ष 2002 में तोरा-बोरा इलाक़े में अमरीकी बमबारी से ओसामा बिन लादेन के बचाने में मदद की थी.

इनके अलावा अबू याहया पर 10 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया गया है.

वो लीबियाई नागरिक हैं और 2002 में उन्हें पकड़ लिया गया था और अफ़ग़ानिस्तान के बगराम स्थित अमरीकी सैनिक अड्डे पर रखा गया था.

लेकिन जुलाई, 2005 में वो निकल भागने में कामयाब रहे और उसके बाद से वो कई बार अल क़ायदा के वीडियो में नज़र आए हैं.

बैतुल्लाबैतुल्ला महसूद
बेनज़ीर की हत्या में बैतुल्ला का हाथ बताया जा रहा है. आख़िर कौन है बैतुल्ला..
शाह महमूद क़ुरैशी (फ़ाइल फ़ोटो)'नई नीति की ज़रूरत'
पाकिस्तान के विदेश मंत्री का कहना है कि अमरीकी नीति कारगर नहीं रही.
डेनमार्क दूतावास के बाहर विस्फोट के बाद का दृश्य कथित ज़िम्मेदारी ली
अल कायदा ने कथित रूप से पाक में हुए विस्फोट की ज़िम्मेदारी ली है.
आसिफ़ अली ज़रदारी'कोई समझौता नहीं'
राष्ट्रपति ज़रदारी ने कहा है कि सरकार तालेबान से कोई समझौता नहीं करेगी.
मुल्ला उमरपेशकश मंज़ूर नहीं
तालेबान ने राष्ट्रपति हामिद करज़ई की सशर्त पेशकश को ठुकरा दिया.
प्रदर्शनकारीतालेबान के ख़िलाफ़...
पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में हज़ारों लोगों ने तालेबान के विरुद्ध प्रदर्शन किया.
इससे जुड़ी ख़बरें
स्वात में तालेबान का संघर्षविराम
24 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ानिस्तान बम हमले में सात मरे
25 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
तालेबान की 'संघर्षविराम' की घोषणा
23 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'बैतुल्लाह महसूद की मौत की ख़बर ग़लत'
01 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'युद्धविराम अब भी बरक़रार'
24 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>