|
महसूद पर 50 लाख डॉलर का इनाम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में सक्रिय तालेबान और अल क़ायदा के तीन नेताओं की सूचना देने पर भारी इनाम की घोषणा की है. अमरीकी विदेश विभाग ने तहरीके तालेबान के नेता बैतुल्ला महसूद, सिराजुद्दीन हक्क़ानी पर 50-50 लाख डॉलर और अबू याहया पर 10 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया है. बैतुल्ला महसूद पाकिस्तान के दक्षिणी वज़ीरिस्तान इलाक़े में तालेबान के प्रमुख नेता माने जाते हैं. जनवरी, 2007 में मैरियट होटल में हुए आत्मघाती हमले में उनके समर्थकों का हाथ होने का संदेह व्यक्त किया गया था. उनका नाम पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या से भी जोड़ा गया था. हालांकि उनका कहना था कि बेनज़ीर पर हुए हमले से उनका कोई लेना-देना नहीं था. सुरक्षित पनाहगाह ख़बरों के अनुसार बैतुल्ला के पास लगभग 20 हज़ार तालेबान समर्थक लड़ाके हैं. इनमें से अधिकतर महसूद कबीले से हैं. यह इलाक़ा अल क़ायदा और तालेबान के लिए सुरक्षित पनाहगाह माना जाता है.
बैतुल्ला महसूद के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने इस इलाक़े में बड़ी संख्या में उन लड़ाकों को पनाह दी जो अफ़ग़ानिस्तान में हमले करते हैं. इसमें आत्मघाती धमाके और अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद अंतरराष्ट्रीय सेना के ख़िलाफ़ सीमा पार से हमले करना शामिल है. पाकिस्तानी सेना ने दक्षिण वज़ीरिस्तान के इस इलाक़े को चरमपंथियों से मुक्त कराने के लिए कई अभियान चलाए लेकिन कामयाबी नहीं मिली. चरमपंथियों के साथ पाकिस्तान सरकार ने दो समझौते भी किए जिसमें से एक पर बैतुल्ला महसूद ने दस्तख़त किए थे. हक्क़ानी पर इनाम उनके अलावा अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान के चर्चित तालेबान कमांडर सिराजुद्दीन हक्क़ानी पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया है. माना जाता है कि उनका अल क़ायदा से नजदीकी संबंध रहा है. ऐसा माना जाता है कि हक्क़ानी ने ही वर्ष 2002 में तोरा-बोरा इलाक़े में अमरीकी बमबारी से ओसामा बिन लादेन के बचाने में मदद की थी. इनके अलावा अबू याहया पर 10 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया गया है. वो लीबियाई नागरिक हैं और 2002 में उन्हें पकड़ लिया गया था और अफ़ग़ानिस्तान के बगराम स्थित अमरीकी सैनिक अड्डे पर रखा गया था. लेकिन जुलाई, 2005 में वो निकल भागने में कामयाब रहे और उसके बाद से वो कई बार अल क़ायदा के वीडियो में नज़र आए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें स्वात में तालेबान का संघर्षविराम24 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान बम हमले में सात मरे25 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस तालेबान की 'संघर्षविराम' की घोषणा23 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'बैतुल्लाह महसूद की मौत की ख़बर ग़लत'01 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'बलूचिस्तान में नहीं हैं मुल्ला उमर'21 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'युद्धविराम अब भी बरक़रार'24 मई, 2008 | भारत और पड़ोस बैतुल्लाह महसूद ने 'शांति का हुक्म' दिया24 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर हत्याकांड में मेहसूद पर आरोपपत्र01 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||