|
'बलूचिस्तान में नहीं हैं मुल्ला उमर' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के मुख्यमंत्री मोहम्मद असलम रैसानी का कहना है कि तालेबान प्रमुख मुल्ला उमर उनके प्रांत में नहीं हैं. मुख्यमंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जबकि मीडिया में रिपोर्ट आ रही है कि अमरीका चालक रहित विमानों के ज़रिए मिसाइल हमले करने का दायरा बढ़ाकर बलूचिस्तान तक करने की योजना बना रहा है. मुख्यमंत्री रैसानी का मानना है कि मुल्ला उमर अफ़ग़ानिस्तान में कहीं छिपे हुए हैं. इससे पहले अमरीकी अधिकारी यह मानते आए हैं कि अल-क़ायदा और तालेबान के कई बड़े नेता बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के आसपास छिपे हो सकते हैं. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री रैसानी ने कहा, "वह व्यक्ति जो नैटो सेना पर हमले करवा रहा है वह अफ़ग़ानिस्तान के कंधार के पास कहीं मौजूद होना चाहिए." ऐसे समय में जब अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के प्रमुख पाकिस्तान के दौरे पर हैं बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने कहा है, "यदि सीआईए के पास मुल्ला उमर के बलूचिस्तान में होने के कोई सबूत हैं तो वो हमें सूचनाएँ दे और हम उसे पकड़कर सीआईए को सौंप देंगे." उनका कहना था, "क्वेटा या बलूचिस्तान के किसी भी हिस्से में चालक रहित विमान के ज़रिए हमला करना न्यायसंगत नहीं होगा." इस बीच अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम सीमांत प्रांत में चालक रहित विमानों से हमले बढ़ा दिए हैं. पाकिस्तान सरकार अधिकृत रुप से इन हमलों का विरोध करती रही है. उसका कहना है कि यह किसी भी राष्ट्र की संप्रभुता का हनन है और इसका लोग विरोध कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने भी दोहराया है कि यदि अमरीका हमले करता है तो लोग एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे. उल्लेखनीय है कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने ख़बर दी थी कि अमरीका हमलों का दायरा बढ़ाकर बलूचिस्तान के इलाक़े में हमले की योजना बना रहा है. हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इसे सिर्फ़ अनुमान बताते हुए इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'पश्चिम देशों के सैनिक और हताहत होंगे'07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान ने करज़ई की पेशकश ठुकराई17 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'मुल्ला उमर, ओसामा पाकिस्तान में हैं' 09 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस मुल्ला उमर ने चेतावनी दी18 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'मुल्ला उमर पाकिस्तान में छिपे हैं'17 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुल्ला उमर ने करज़ई का न्योता ठुकराया09 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस मुल्ला उमर माफ़ी के लिए तैयार नहीं10 मई, 2005 | भारत और पड़ोस अल क़ायदा का तंत्र छिन्न-भिन्न: मुशर्रफ़24 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||