|
अफ़ग़ानिस्तान बम हमले में सात मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों ने बताया है कि अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी इलाक़े में नागरिकों को ले जा रही एक वैन के पास एक बम विस्फोट होने से सात लोग मारे गए हैं. अधिकारियों के अनुसार ख़ोस्त प्रांत के साबरी ज़िले में हुए इस हादसे में नौ अन्य लोग घायल हुए हैं. ख़ोस्त प्रांत में अमरीका के नेतृत्व वाली सेना और तालेबान लड़ाकों के बीच अक्सर झड़पें चलती रहती हैं. पिछले महीने ख़ोस्त प्रांत में ही हुए एक बम हमले में नैटो के दो सैनिक मारे गए थे. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता जेमराई बाशरी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा कि 'देश के दुश्मनों ने' क्षेत्र में एक विस्फोटक उपकरण लगा दिया था और एक वाहन उसकी चपेट में आ गया. तालेबानी हमले उन्होंने कहा, "इस विस्फोट के परिणामस्वरूप एक महिला समेत सात नागरिक मारे गए और नौ घायल हो गए." स्थानीय पुलिस का कहना है कि नागरिकों को ले जा रही यह वैन उस रास्ते से जा रही थी जहाँ से विदेशी और अफ़ग़ान सेना भी आती जाती है. पुलिस का आरोप है कि इस बम विस्फोट के पीछे तालेबान चरमपंथियों का हाथ है. अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान से लड़ने के लिए क़रीब 70 हज़ार विदेशी सैनिक तैनात हैं. पिछले तीन सालों से तालेबानी अपने हमलों में लग़ातार बढ़ोतरी कर रहे हैं. अमरीका में बराक ओबामा के नए प्रबंधन ने अफ़ग़ानिस्तान को अपनी प्राथमिकता बनाने और हज़ारों अमरीकी सैनिक और भेजने का वायदा किया है. पिछले कुछ महीनों में ख़ोस्त प्रांत में अनेक आत्मघाती हमले भी हुए हैं जिनमें से ज़्यादातर हमलों की ज़िम्मेदारी तालेबान ने ली है. | इससे जुड़ी ख़बरें कनाडा के चार सैनिकों की मौत21 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में 33 चरमपंथी मारे गए20 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस चार अमरीकी सैनिक मारे गए15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में ब्रितानी सैनिक की मौत17 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस काबुल में तीन हमलों में 19 मारे गए11 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमले में 21 पुलिसकर्मी मरे02 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस अमरीकी कार्रवाई में 15 की मौत24 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'तालिबान' ने छह लोगों की हत्या की20 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||