|
कनाडा के चार सैनिकों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कनाडा के अधिकारियों का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कंधार में दो अलग-अलग धमाकों में कनाडा के चार सैनिक मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए. अफ़ग़ानिस्तान में संघर्ष के दौरान कनाडा के अब तक 116 सैनिक मारे जा चुके हैं. हमले में एक अफ़ग़ान दुभाषिया भी मारा गया. एक अन्य अफ़ग़ान नागरिक को चोट आई. तालेबान से संघर्ष के लिए नैटो मिशन के तहत दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में कनाडा के लगभग 2,500 सैनिक तैनात हैं. अफ़ग़ानिस्तान में कनाडा की फ़ौज के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल जोनाथन वांस ने कहा कि कंधार शहर के पश्चिम में स्थित ज़ारी ज़िले में हुए एक बम धमाके में दो सैनिक और एक दुभाषिया मारा गया. उन्होंने कहा कि हमले में कनाडा के पाँच सैनिक और एक अफ़ग़ान नागरिक घायल हो गया. दूसरा धमाका शाह वलीकोट ज़िले में हुआ. इसमें दो सैनिक मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए. ब्रिगेडियर जनरल जोनाथन वांस ने कहा कि सैनिकों की मौत " किसी की व्यक्तिगत असफलता या मिशन की असफलता की ओर संकेत नहीं करती. युद्ध में सफलता महँगी होती है." पिछले कुछ दिनों में अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान हमलों में तेज़ी दिखाई दे रही है. |
इससे जुड़ी ख़बरें काबुल में तीन हमलों में 19 मारे गए11 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'रूस और चीन की नकारात्मक छवि'06 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना अमरीकी ड्रोन हमले में पाँच की मौत16 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस अमरीकी हमलों की रिपोर्ट का खंडन19 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में 33 चरमपंथी मारे गए20 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में रॉकेट हमला, 10 की मौत20 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ानिस्तान की अनदेखी नहीं होगी'15 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ान युद्ध जीतने का तालेबान का दावा14 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||