BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 फ़रवरी, 2009 को 12:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अफ़ग़ानिस्तान की अनदेखी नहीं होगी'
रिचर्ड हॉलब्रुक और हामिद करज़ई

अमरीका ने कहा है कि उसकी अफ़ग़ान नीति की समीक्षा में अफ़ग़ानिस्तान को भी शामिल किया जाएगा.

अफ़ग़ानिस्तान मामलों के लिए अमरीका के नए दूत रिचर्ड हॉलब्रुक ने रविवार को काबुल में राष्ट्रपति हामिद करज़ई से मुलाक़ात की.

दोनों नेताओं ने बाद में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने घोषणा की कि इस क्षेत्र में अमरीकी नीति की समीक्षा में अफ़ग़ानिस्तान को भी शामिल किया जाएगा.

राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने बताया कि तालेबान के ख़िलाफ़ नई रणनीति पर चर्चा के लिए अफ़ग़ानिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल वॉशिंगटन जाएगा.

करज़ई ने कहा, "मैं राष्ट्रपति बराक ओबामा का बहुत आभारी हूँ कि उन्होंने मेरा वह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है, जिसमें अनुरोध किया गया था कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध की सामरिक समीक्षा में अफ़ग़ानिस्तान को शामिल किया जाए."

आलोचना

बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि ये घोषणा ऐसे समय हुई है जब हाल के दिनों में अमरीका ने ख़ुलेआम अफ़ग़ानिस्तान सरकार की आलोचना की है.

 मैं राष्ट्रपति बराक ओबामा का बहुत आभारी हूँ कि उन्होंने मेरा वह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है, जिसमें अनुरोध किया गया था कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध की सामरिक समीक्षा में अफ़ग़ानिस्तान को शामिल किया जाए
हामिद करज़ई

अमरीका ने कहा था कि अफ़ग़ानिस्तान सरकार को देश में भ्रष्टाचार रोकने के लिए और क़दम उठाने चाहिए.

लेकिन हॉलब्रुक और राष्ट्रपति करज़ई ने बातचीत के बाद कहा कि दोनों देश मिलकर काम करेंगे.

राष्ट्रपति करज़ई ने कहा कि सैनिक कार्रवाई के दौरान आम नागरिक निशाना न बनें, इसके लिए नैटो, अमरीका और उनकी सरकार के बीच कुछ क़दम उठाने के लिए सहमति हुई है.

संयुक्त राष्ट्र के आँकड़ों के मुताबिक़ पिछले साल अक्तूबर और इस साल जनवरी के बीच 1800 आम नागरिक मारे गए हैं.

ज़िम्मेदारी

इनमें से क़रीब 1000 लोगों की मौत के लिए तालेबान चरमपंथियों और स्थानीय क़बायली नेताओं को ज़िम्मेदार माना जाता है.

सैनिक कार्रवाई में आम नागरिक भी मारे गए हैं

दूसरी ओर रिचर्ड हॉलब्रुक ने कहा कि हर महीने कम से कम एक वरिष्ठ अमरीकी अधिकारी अफ़ग़ानिस्तान आएगा, ताकि साझा कोशिशों में और सुधार करने के तरीक़े ढूँढ़े जाएँ.

रिचर्ड हॉलब्रुक ने अफ़ग़ानिस्तान के पहले पाकिस्तान का भी दौरा किया. लेकिन अभी तक उन्होंने कोई बड़ा बयान नहीं दिया है. उनका कहना है कि वे अभी 'सुनने और सीखने' आए हैं.

अफ़ग़ानिस्तान के दौरे पर आने से पहले हॉलब्रुक ने कहा था कि अफ़ग़ानिस्तान का मामला इराक़ से भी कठिन है.

मैलीसा फ़ंगअपह्रत पत्रकार आज़ाद
काबुल में पिछले महीने अपह्रत की गई टीवी पत्रकार को छुड़ाया गया
ब्रितानी कमांडर का प्रश्न
अफ़ग़ानिस्तान में तैनात एक कमांडर ने अपर्याप्त संसाधनों के सवाल पर इस्तीफ़ा दिया.
घर छोड़कर जाते हुए पाकिस्तानी20 हज़ार विस्थापित
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि संघर्ष के चलते पाकिस्तानी अफ़ग़ानिस्तान भाग रहे हैं.
अमरीकी सैनिक (फ़ाइल फ़ोटो)सैनिकों और तैनाती
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश अफ़ग़ानिस्तान में और सैनिक भेज रहे हैं.
अफ़ग़ानिस्ताननिशाने पर विदेशी
अफ़ग़ानिस्तान में विदेशियों के लिए जून का महीना ख़तरनाक साबित हुआ.
तालेबान (फ़ाइल फ़ोटो)अगवा भारतीय रिहा
अफ़ग़ानिस्तान में अगवा किए गए भारतीय नागरिक को रिहा कर दिया गया.
अमरीकी सैनिकअफ़ग़ानिस्तान में जंग...
अफ़ग़ानिस्तान में वर्ष 2009 में और अमरीकी सैनिकों की तैनाती हो सकती है.
इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान में मिसाइल हमला, 25 मरे
14 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
क्या अमरीकी बंदूकें तालेबान के पास?
12 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
काबुल में तीन हमलों में 19 मारे गए
11 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'इराक़ से भी कठिन है अफ़ग़ानिस्तान'
08 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
आत्मघाती हमले में 21 पुलिसकर्मी मरे
02 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>