|
पाकिस्तान में मिसाइल हमला, 25 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाक़े में हुए मिसाइल हमले में कम से कम 25 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. ख़बरों के अनुसार ये मिसाइल अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से अमरीकी सेना ने दागे हैं. हालाँकि मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि स्वतंत्र स्रोत से नहीं हो सकी है. अधिकारियों के अनुसार दक्षिणी वज़ीरिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान सीमा के निकट मिसाइल से एक घर को निशाना बनाया गया. अधिकारी इसे तालेबान का ठिकाना बता रहे हैं. तालेबान लड़ाकों का कहना है कि इस हमले में उसके 25 लड़ाके मारे गए हैं. हालाँकि तालेबान के दावे की स्वतंत्र स्रोत से पुष्टि नहीं हो सकी है. ना ही अमरीकी सेना ने मिसाइल दागने की पुष्टि की है. अमरीका ने पिछले कुछ महीनों में वज़ीरिस्तान में मानव रहित विमान के ज़रिए कई मिसाइल हमले किए हैं. कबायली इलाक़ों में हुए इन हमलों पर हालाँकि पाकिस्तान कई बार आधिकारिक रूप से अपना विरोध भी दर्ज करा चुका है. पाकिस्तान इन हमलों को अपनी संप्रभुता पर हमला मानता है. पाकिस्तानी नेतृत्व ने उम्मीद जताई है कि बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने के बाद अमरीका इस तरह के हवाई हमले रोक देगा. पाकिस्तान का कहना है कि ऐसे हमलों से लोगों में नाराज़गी बढ़ रही है और इसके चलते पाकिस्तान की विद्रोहियों के ख़िलाफ़ लड़ाई में बाधा पहुँचती है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाक में दो मिसाइल हमले: 14 मरे23 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस मिसाइल प्रणाली पर अमरीका से बात08 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी इलाक़े में 'अमरीकी हमला'01 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस अमरीकी मिसाइल हमले में दो की मौत16 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस इस्लामाबाद में अमरीकी राजदूत तलब20 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी मिसाइल हमला, 10 मारे गए14 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी हमले' में आठ मारे गए07 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||