BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीकी मिसाइल हमले में दो की मौत
हमले के बाद
मिसाइल हमलों का पाकिस्तान के क़बायली इलाक़ों में विरोध होता रहा है
पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध अमरीकी चालकरहित विमान ने सीमा के इलाक़े में एक मिसाइल हमला किया है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.

अधिकारियों का कहना है कि उत्तरी वज़ीरिस्तान में हुई इस हमले में एक मकान नष्ट हो गया.

मारे गए लोगों की पहचान के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.

पिछले अगस्त से लेकर अब तक अमरीकी चालकरहित विमान पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े में 20 से अधिक मिसाइल हमले कर चुके हैं.

सरकार पर इस बात को लेकर बहुत दबाव है कि वह ऐसे हमलों को रोके.

हमला

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार मिसाइल हमला सोमवार की रात को हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अजब ख़ान गाँव के जिस घर पर मिसाइल हमला हुआ वहाँ आग लग गई.

एक ग्रामीण के अनुसार उसने दो लाशों और तीन घायलों को एक गाड़ी में ले जाते हुए देखा.

उसका कहना है कि बाद में इस घर को तालेबान ने घेर लिया.

चालक रहित विमान का निशाना आमतौर पर अचूक माना जाता है और अमरीकी इसका उपयोग उत्तर-पश्चिमी वज़ीरिस्तान के क़बायली इलाक़ों में अल-क़ायदा और तालेबान के ठिकानों पर हमलों के लिए करते हैं.

अधिकारियों का कहना है कि इसमें कई बार आम नागरिक भी मारे गए हैं.

पिछले महीने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ़ रज़ा गिलानी ने कहा था कि पाकिस्तानी सीमा में अमरीकी चालक रहित विमान के हमलों से निपटने के लिए कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है.

विपक्ष भी पाकिस्तान सरकार पर दबाव बनाता रहा है कि वह इन हमलों का जवाब दे या कम से कम इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में तो उठाए.

लेकिन अब तक पाकिस्तान सेना ने न इन हमलों का जवाब दिया है और न पाकिस्तान कूटनीतिक स्तर पर इस मामले से निपटता दिख रहा है.

इसके चलते इन चर्चाओं को बल मिला है कि क़बायली इलाक़ों में हो रहे ये हमले पाकिस्तान और अमरीकी सेना के बीच किसी गोपनीय समझौते के तहत हो रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'अमरीकी हमले' में 15 मारे गए
31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
तालिबान कमांडर समेत 20 मारे गए
27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में अमरीकी मिसाइल हमला
09 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
अमरीकी मिसाइल हमले में अनेक हताहत
01 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>