|
पाकिस्तान में अमरीकी मिसाइल हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े में एक संदिग्ध अमरीकी मानवरहित विमान से दागे गए मिसाइल से कम से कम छह लोग मारे गए हैं. पाकिस्तान सुरक्षाबलों के एक अज्ञात सूत्र का कहना है कि उत्तरी वज़ीरिस्तान के टप्पी गाँव में एक घर पर यह मिसाइल हमला हुआ. मारे गए लोगों में कई अरब नागरिक शामिल हैं. अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से पाकिस्तान में चरमपंथियों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों को लेकर अमरीका और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया है. इससे पहले पाकिस्तान में जेल की एक गाड़ी के क़रीब किए गए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. इस विस्फोट की चपेट में एक स्कूल बस भी आ गई थी. स्वात घाटी में किया गया यह विस्फोट रिमोट कंट्रोल से किया गया था. अरब मारे गए पाकिस्तानी ख़ुफ़िया सूत्रों के हवाले से पश्चिमी समाचार एजेंसियों ने जो ख़बरें दी हैं उसमें टप्पी गाँव के उस घर के मालिक के नाम और मारे गए लोगों के बारे में जानकारियाँ अलग-अलग हैं. जहाँ यह हमला हुआ है वह वज़ीरिस्तान के मुख्य शहर मीरानशाह से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
कुछ रिपोर्टों के अनुसार नौ लोगों की मौत हुई है. मारे गए लोगों में से कई अरब नागरिक हैं और संदेह है कि वे चरमपंथी थे. अमरीकी सेना का आरोप है कि पाकिस्तान के क़बायली इलाक़ों में पनाह लिए हुए चरमपंथी वहाँ से अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी नेतृत्व वाली सेना पर हमले करते हैं. गुरुवार को किए गए हमले के एक हफ़्ते पहले ही इसी इलाक़े में बम हमला किया गया था जिसमें कम से कम 20 लोगों की जानें गईं थीं. इस बीच पाकिस्तान की संसद का एक विशेष सत्र चल रहा है जिसमें पाकिस्तान की अंदरुनी सुरक्षा के बारे में गोपनीय जानकारियों पर चर्चा हो रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तानी भाग रहे हैं अफ़ग़ानिस्तान की ओर29 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी हेलिकॉप्टरों को भगाया गया'22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी सेना के हमले में 15 मरे 03 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मिसाइल हमले में 12 की मौत13 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस मिसाइल हमले में छह मारे गए 28 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी सैनिकों पर हमला12 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में 22 लोगों के शव मिले25 जून, 2008 | भारत और पड़ोस मिसाइल हमले में कई हताहत16 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||