|
'अमरीकी हमले' में 15 मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि एक पाकिस्तानी गाँव पर हुए संदिग्ध अमरीकी मिसाइल हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों का कहना है कि हमला अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी वज़ीरिस्तान के गाँव मीर अली में एक घर पर हुआ. ख़बरें हैं कि निशाने पर अलक़ायदा का एक सदस्य था लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मृतकों में वह शामिल है या नहीं. अधिकारियों ने अलक़ायदा के इस सदस्य का नाम अबु काशा बताया है और माना जाता है कि वह इराक़ का रहने वाला है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि उस घर में एक पाकिस्तानी क़बायली रहता था. अमरीकी सेना ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. अमरीका ने हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े में इस तरह के कई हमले किए हैं. एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि एक अमरीकी मानवरहित विमान ड्रोन ने शुक्रवार को दो मिसाइलें दागीं. प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों का कहना है कि पिछले रविवार को दक्षिणी वज़ीरिस्तान में एक संदिग्ध अमरीकी हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए थे जिनमें तालेबान का शीर्ष कमांडर मोहम्मद उमर शामिल था. अफ़ग़ानिस्तान में तैनात अमरीकी सेना सीमापार पाकिस्तान में लगातार हमले कर रही है और इसे लेकर अमरीका और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव भी पैदा हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, आठ मरे31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस तालिबान कमांडर समेत 20 मारे गए27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथियों के गढ़ पर सेना का कब्ज़ा'25 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में मिसाइल हमला, आठ मरे23 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस हवाई हमलों में 60 'चरमपंथियों' की मौत18 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||