BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 25 अक्तूबर, 2008 को 12:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'चरमपंथियों के गढ़ पर सेना का कब्ज़ा'
सेना
लड़ाई के कारण इलाक़े से दो लाख से अधिक लोग पलायन कर गए हैं
सैन्य अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े में अफग़ान सीमा के नज़दीक चरमपंथियों के एक मज़बूत गढ़ पर सैनिकों ने कब्ज़ा कर लिया है.

एक वरिष्ठ अधिकारी मेजर जनरल तारिक़ ख़ान ने कहा कि बाजौड़ क़बायली इलाक़े में सैनिकों ने लुइसम क़स्बे पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया है.

सेना पर लगातार हमलों के बाद अगस्त माह की शुरूआत में उत्तर पश्चिमी इलाक़े में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ मुहिम छेड़ी गई थी.

पाकिस्तान की सेना का कहना है कि इस मुहिम में अभी तक लगभग 1500 चरमपंथी और 73 सैनिक मारे जा चुके हैं.

अफ़ग़ानिस्तान से घुसपैठ

सेना के वरिष्ठ अधिकारी मेजर जनरल तारिक़ ख़ान ने इससे पहले कहा था कि मुहिम के शुरूआती दिनों में हर दूसरे तीसरे दिन कम से कम 200 हथियारबंद चरमपंथी अफ़ग़ानिस्तान से बाजौड़ में घुस आते थे.

उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान से घुस आए हथियारबंद चरमपंथी स्थानीय चरमपंथियों के साथ मिलकर सेना के ख़िलाफ़ लड़ना शुरू कर देते थे.

ख़ान के मुताबिक सेना को बाजौड़ में परंपरागत लड़ाई के बजाए संगठित युद्ध का सामना करना पड़ रहा है.

ख़ान ने कहा कि बाजौड़ सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यहाँ से सूबा सरहद और अन्य इलाक़ों तक पहुँचना आसान है और इसे जंग का केंद्र माना जा सकता है.

अमरीका ने पाकिस्तान से अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा के लिए ज़िम्मेदार चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए कहा है.

घर छोड़कर जाते हुए पाकिस्तानी20 हज़ार विस्थापित
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि संघर्ष के चलते पाकिस्तानी अफ़ग़ानिस्तान भाग रहे हैं.
पाकिस्तान कबाइली इलाक़ाचरमपंथ पर बहस
पाकिस्तान में इस्लामिक चरमपंथ को क़ाबू करने के मुद्दे पर बहस होगी.
इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े
24 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
पाक-अफ़ग़ान सीमा पर लड़ाई जारी
08 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
आत्मघाती हमले में 70 लोगों की मौत
21 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
सूबा सरहद में झड़प, कई मारे गए
11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
ताज़ा कार्रवाई में 30 'चरमपंथी' मारे गए
14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>