|
पाकिस्तान में पत्रकार की 'हत्या' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अधिकारियों ने कहा है कि कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने मोहम्मद इब्राहीम नामक एक पत्रकार की हत्या कर दी है. पुलिस के अनुसार मोहम्मद इब्राहीम की हत्या अफ़ग़ान सीमा से लगने वाले क़बायली इलाक़े बाजौड़ में की गई है. 44 वर्षीय मोहम्मद इब्राहीम उर्दू के एक अख़बार एक्सप्रैस और उनके टेलीविज़न चैनल के लिए काम करते थे और तालेबान के एक प्रवक्ता का बाजौड़ इलाक़े में तालेबान की भारी मौजूदगी बताई जाती है. पुलिस के अनुसार मोहम्मद इब्राहीम तालेबान संगठन तहरीके तालेबान पाकिस्तान (पाकिस्तान तालेबान आंदोलन) के प्रवक्ता मौलवी उमर का इंटरव्यू करके खर लौट रहे थे जो बाजौड़ इलाक़े का एक प्रमुख शहर है. मोहम्मद इब्राहीम साईकिल पर सवार थे जब कुछ हमलावरों ने उन्हें घेर लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलावर काली कार में सवार थे और उन्होंने अचानक इब्राहीम पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने मोहम्मद इब्राहीम का मोबाइल फ़ोन, कैमरा और कुछ अन्य सामान छीन लिया और फिर उन्हें गोली मार दी. अभी किसी संगठन ने मोहम्मद इब्राहीम की हत्या की ज़िम्मेदारी नहीं स्वीकार की है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इस हत्या में कम से कम दो लोग शामिल थे. पूरे पाकिस्तान में पत्रकारों ने मोहम्मद इब्राहीम की हत्या की निंदा की है और बाजौड़ के पत्रकारों ने भी पेशावर में एक विरोध प्रदर्शन किया. | इससे जुड़ी ख़बरें पाक में चरमपंथियों से समझौता21 मई, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में बम हमला, पाँच घायल20 मई, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी राजदूत रिहा हुए17 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'नागरिक मर रहे हैं अफ़ग़ानिस्तान में'05 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान चरमपंथियों पर कार्रवाई करे'03 मई, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े24 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस बैतुल्लाह महसूद ने 'शांति का हुक्म' दिया24 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान से बातचीत पर अमरीका चिंतित23 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||