|
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, आठ मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सूबा सरहद के मरदान शहर में एक आत्मघाती हमला हुआ है जिसमें कम से कम आठ लोग मारे गए हैं जबकि 20 लोग घायल हुए हैं. ख़बरों के मुताबिक़ हमलावर ने राजधानी इस्लामाबाद से 110 किलोमीटर दूर मरदान शहर में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमलावर पैदल था और जब पुलिस ने उसे रोका तो उसने ख़ुद को विस्फोटक से उड़ा दिया." ग़ौरतलब है कि पिछले वर्ष पाकिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोटों में तेज़ी देखी गई है. आत्मघाती हमला मरदान के पुलिस प्रमुख इक़बाल ख़ान ने संवाददाताओं से कहा है कि यह एक आत्मघाती हमला था. मरदान के पुलिस उप महानिरीक्षक अख़्तर अली शाह के अनुसार मरने और घायल होने वालों में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी हैं. पुलिस का कहना है कि मरने वालों में कई आम लोग भी शामिल है. घायलों में कई की हालत नाज़ुक है ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. मरदान में इससे पहले भी आत्मघाती हमले हुए हैं लेकिन हाल के महीनों में वहाँ ऐसे हमले नहीं हुए थे. इस वर्ष मई में मरदान शहर में एक संदिग्ध आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें कम से कम 13 लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें मैरियट धमाके को लेकर भ्रम की स्थिति22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस धमाके में चेक राजदूत सहित 53 की मौत21 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस धमाके में छह सौ किलो विस्फोटक का इस्तेमाल21 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस सांसद के घर पर धमाका, 15 की मौत06 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में मिसाइल हमला, आठ मरे23 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस स्वात: पुलिस स्टेशन पर आत्मघाती हमला16 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||