|
पाकिस्तान में मिसाइल हमला, आठ मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सीमावर्ती क़बायली इलाक़े उत्तरी वज़ीरिस्तान में एक मदरसे पर हुए कथित अमरीकी मिसाइल हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं जबकि अन्य छह लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि कम से कम दो मिसाइल दाग़े गए. यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब पाकिस्तान की संसद ने आतंकवाद से निपटने के लिए एक प्रस्ताव पारित कर कहा है कि 'राष्ट्र अपनी रक्षा और विदेशी हमलों के ख़िलाफ़ एकजुट है.' उत्तरी वज़ीरिस्तान में स्थानीय लोगों ने बीबीसी को बताया कि बुधवार और गुरूवार की रात लगभग एक बजे कथित तौर पर सीमा के उस पार यानी अफ़ग़ानिस्तान की सीमा की तरफ़ से दो मिसाइल दाग़े गए. मदरसे पर हमला स्थानीय लोगों के अनुसार मिसाइल मीरानशाह से कई किलोमीटर दूर डंडा दरपा खेल में स्थित एक मदरसे 'सेराज-उल-उलूम' पर गिरे, जिनमें उनके मुताबिक़ कम से कम सात छात्र समेत आठ लोग मारे गए और अन्य छह घायल हुए. स्थानीय लोगों का कहना है कि मरने वाले सभी लोग स्थानीय निवासी हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मिसाइल हमले में मदरसे का आधा हिस्सा तबाह हो गया है. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि मरने वालों में कोई विदेशी भी शामिल हैं या नहीं. इस सिलसिले में जब पाकिस्तानी फ़ौज के प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास से पूछा गया तो उनका कहना था, " मैं इस बारे में जानकारी जुटा रहा हूँ." ग़ौरतलब है कि वज़ीरिस्तान के क़बायली इलाक़े को तालेबान और अलक़ायदा का गढ़ माना जाता है और पिछले कुछ महीनों में वहाँ कई बार मिसाइल हमलें हुए हैं. इन हमलों को अमरीकी सेना का हमला माना जाता है लेकिन अक्सर अमरीकी सेना ने इस बारे में चुप्पी साधे रखी है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में मिसाइल हमले में तीन मरे11 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में अमरीकी मिसाइल हमला09 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी हमले में 20 मरे03 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी और पाक सेना में गोलीबारी25 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में 'संघर्षविराम' की घोषणा07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'फ़ौज कुछ सोच ज़रूर रही होगी'11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान लड़ाई में मृतक संख्या बढ़ी09 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े24 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||