BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीकी हमले में 20 मरे
पाकिस्तान-अफ़गानिस्तान सीमा ( फाइल फोटो)
पाकिस्तान अफ़गानिस्तान सीमा पर चरमपंथी बहुत सक्रिय हैं

अफ़गानिस्तान से लगती पाकिस्तान की सीमा पर अमरीकी हवाई हमलों में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं जिसमें से कुछ संदिग्ध चरमपंथी भी हैं.

पाकिस्तानी ख़ुफिया सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के वज़ीरिस्तान इलाक़े में अमरीका के मानवरहित विमानों ने मिसाइल दागे हैं.

रिपोर्टों के अनुसार ये हवाई हमला शाम को हुआ है लेकिन कुछ रिपोर्टों के अनुसार ये हमले सुबह में हुए थे. हमले के समय को लेकर भ्रम की स्थिति है.

अमरीकी सेना ने इन हमलों की अभी तक पुष्टि नहीं की है.

पाकिस्तानी सुरक्षा सूत्रों ने इस हमले में 20 लोगों के मरने की पुष्टि की है.

ऐसा माना जाता है कि हमले में इलाक़े के मोहम्मद खेल नामक गांव को निशाना बनाया गया था.

एएफपी संवाद समिति ने एक पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी के हवाले से कहा है कि मारे गए लोगों में अधिकतर विदेशी हैं. डॉन टेलीविज़न की रिपोर्ट में कहा गया है कि मारे गए 16 लोग विदेशी हैं.

पाकिस्तान का उत्तरी वज़ीरिस्तान इलाक़ा तालिबान, अल क़ायदा और इस्लामी चरमपंथियों का गढ़ माना जाता है.

रायटर्स संवाद समिति के अनुसार ये हमला सुबह में हुआ था जिसमें दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हुई थी.

हालांकि रायटर्स ने बाद में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अथर अब्बास के हवाले से कहा कि पाकिस्तानी क्षेत्र में कोई हमला नहीं हुआ है.

प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्तान अफ़गानिस्तान सीमा पर चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'अमरीकी हेलिकॉप्टरों को भगाया गया'
22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाक सेना ने 'एक हज़ार चरमपंथी मारे'
26 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
जनरल पाशा बने आईएसआई प्रमुख
30 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
अमरीकी मिसाइल हमले में अनेक हताहत
01 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>