|
जनरल पाशा बने आईएसआई प्रमुख | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में ख़ुफ़िया एजेंसी इंटर सर्विसेज़ इंटेलिजेंस (आईएसआई) के नए प्रमुख के नाम का ऐलान किया गया है. लेफ़्टिनेंट जनरल शुजा पाशा को इस पद पर नियुक्त किया गया है, वे लेफ़्टिनेंट जनरल नदीम ताज की जगह लेंगे. जनरल ताज को एक वर्ष पहले ही जनरल मुशर्रफ़ ने आईएसआई प्रमुख के पद पर नियुक्त किया था. माना जा रहा है कि पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल अशफ़ाक़ कियानी मुशर्रफ़ के वफ़ादारों को हटाकर अपनी नई टीम बनाना चाहते हैं. जनरल पाशा मिलिटरी ऑपरेशंस के प्रमुख रह चुके हैं, पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर चल रही सैनिक कार्रवाई की निगरानी अब तक वही कर रहे थे. वे ऐसे समय कार्यभार संभाल रहे हैं जब अमरीका और अफ़ग़ानिस्तान का दबाव बढ़ रहा है कि पाकिस्तान क़बायली इलाक़े के चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करे. पाशा की नियुक्ति पाकिस्तानी सेना में किए गए कई बदलावों के सिलसिले की एक कड़ी के रूप में देखा जा रहा है. पिछले कुछ समय से अमरीकी अधिकारी आईएसआई की गतिविधियों पर सवाल उठाते रहे हैं और उनका कहना है कि आईएसआई के कुछ अधिकारी तालेबान और अल क़ायदा से सहानुभूति रखते हैं. अमरीकी अधिकारी आईएसआई पर आरोप लगा चुके हैं कि उसने कई मौक़ों पर तालेबान और अल क़ायदा को हमलों के बारे में आगाह किया था. आईएसआई में काफ़ी फेरबदल किए गए हैं और अधिकारियों का कहना है कि इस संगठन की नीतियाँ बदल गई हैं लेकिन आरोपों का सिलसिला थमा नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें आत्मघाती हमले में 21 लोगों की मौत13 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तानी ज़मीन का इस्तेमाल नहीं'12 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस नैटो का चरमपंथी ठिकाने पर हमला12 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथी नहीं, महिलाएँ, बच्चे मारे गए'11 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस छह दिनों में ढाई सौ से ज़्यादा मौतें10 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में सांसद की हत्या05 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस भारतीय दूतावास पर हमले की कड़ी निंदा07 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी हेलीकॉप्टर को मार गिराया02 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||