|
आत्मघाती हमले में 21 लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में पुलिस का कहना है कि एक आत्मघाती हमले में कम से कम 21 लोग मारे गए हैं. बम धमाका उरुज़गन प्रांत के देह राउद ज़िले में एक बाज़ार में हुआ. प्रांत के पुलिस प्रमुख जुम्मा गुल ने बीबीसी को बताया कि मोटरबाइक पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस के वाहन को उड़ा दिया. पिछले कुछ महीनों में अफ़ग़ानिस्तान में चरमपंथी हिंसा में बढ़ोत्तरी हुई है. रॉयटर्स में एक स्थानीय अधिकारी ने कहा है कि ताज़ा हमले के लिए तालेबान लड़ाके ज़िम्मेदार हैं. अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में चार पुलिसकर्मी शामिल हैं. धमाके में कई दुकानें नष्ट हो गईं. काबुल में बीबीस संवाददाता मार्टिन पेशेंस का कहना है कि किसी भी गुट ने अभी हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है लेकिन तालेबान को इस क्षेत्र में सक्रिय माना जाता है. पहले कई बार तालेबान स्थानीय सरकारी अधिकारियों पर हमला कर चुका है. नागरिकों की मौत राहत एजेंसियों ने चिंता ज़ाहिर की है कि अफ़ग़ानिस्तान में मारे गए आम नागरिकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रेड क्रॉस के मुताबिक जुलाई में छह दिन के अंदर ही कम से कम 250 नागरिक मारे गए या घायल हो गए. संयुक्त राष्ट्र ने भी हाल ही में कहा है कि संघर्ष के दौरान मारे गए नागरिकों की संख्या पिछले साल की तुलना में तीन तिहाई बढ़ गई हैं. सोमवार को ही काबुल में आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 40 से ज़्यादा लोग मारे गए थे अफ़ग़ान अधिकारी पिछले रविवार को अमरीकी हवाई हमले की भी जाँच कर रहे हैं जिसमें 47 लोगों की मौत हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय विदेश सचिव काबुल दौरे पर13 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कड़े क़दम उठाएंगे'12 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस नैटो का चरमपंथी ठिकाने पर हमला12 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस हमले में पाकिस्तान का हाथ नहीं:गिलानी08 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस धमाके में चार भारतीयों समेत 41 मारे गए07 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||