BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय विदेश सचिव काबुल दौरे पर
शिवशंकर मेनन
मेनन काबुल में भारतीय दूतावास की सुरक्षा का जायज़ा लेंगे
भारतीय विदेश सचिव शिवशंकर मेनन अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के दौरे पर हैं.

सोमवार को काबुल में भारतीय दूतावास पर हुए आत्मघाती हमले के बाद मेनन वहाँ भारतीय संपत्तियों और कर्मचारियों की सुरक्षा का जायज़ा लेंगे.

अपनी इस दो दिन की यात्रा के दौरान मेनन अफ़ग़ानिस्तान सरकार के अधिकारियों से मुलाक़ात करेंगे.

अफ़ग़ानिस्तान में चल रही भारतीय कंपनियों की परियोजनाओं और वहाँ काम कर रहे भारतीय कर्मचारियों की सुरक्षा के बारे में मेनन इन अधिकारियों से बातचीत करेंगे.

शिवशंकर मेनन के साथ गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी काबुल जा रहे हैं.

सुरक्षा का जायज़ा

सात जुलाई को काबुल में भारतीय दूतावास हुए हमले के बाद भारत सरकार ने अफ़ग़ानिस्तान में भारतीय दूतावास, वाणिज्य दूतावास और वहाँ काम कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा और बढ़ाने का फ़ैसला किया है.

दूतावास पर हमला
काबुल में दूतावास पर हुए धमाकों में दो अधिकारी मारे गए थे

दूतावास पर हुए हमले के बाद विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) नलिन सूरी के नेतृत्व में एक दल ने वहाँ का दौरा किया था. इस दल ने वहाँ सुरक्षा का जायज़ा लिया था जिसके बाद भारत सरकार ने तय किया था कि विदेश सचिव शिवशंकर मेनन को वहाँ भेजा जाए.

ग़ौरतलब है कि सात जुलाई को काबुल शहर के बीचोबीच स्थित भारतीय दूतावास पर हुए हमले में दो अधिकारी समेत चार भारतीय नागरिक और 41 स्थानीय नागरिक भी मारे गए थे.

भारत ने काबुल में दूतावास पर हुए आत्मघाती हमले के लिए पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई को सीधे-सीधे ज़िम्मेदार ठहराया है.

भारतीय सुरक्षा सलाहाकार एमके नारायणन ने टीवी चैनलों को दिए इंटरव्यू में कहा था कि इसमें कोई शक ही नहीं है कि ये हमले पाकिस्तानी खुफ़िया एजेंसी आईएसआई ने करवाए हैं.

सेना के जवानकंधार में 'दर्जनों' मरे..
अफ़गानी शहर कंधार में एक संदिग्ध बम धमाके में 'दर्जनों' की मौत...
एक अफ़ग़ान महिलामौत की दस्तक...
बग़लान गए असदुल्लाह नूरज़े ने देखा कि मौत कैसे अचानक दस्तक देती है...
सामूहिक क़ब्रकाबुल में सामूहिक क़ब्र
काबुल में सोवियत काल की इस सामूहिक क़ब्र में सैकड़ों लोगों के अवशेष हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
हमले की निंदा, भाजपा ने सवाल उठाए
07 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
अमरीकी हेलीकॉप्टर को मार गिराया
02 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>