|
अमरीकी हेलीकॉप्टर को मार गिराया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के पास अमरीकी सेना के एक ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर को मार गिराया गया है. सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हेलीकॉप्टर पर यह हमला रॉकेट ग्रेनेड से किया गया. प्रवक्ता ने बताया कि हेलीकॉप्टर में आग पकड़ने से पहले पायलट उसे ज़मीन पर उतारने और उस पर सवार लोगों को सकुशल निकाल में सफल रहा. अफ़ग़ानिस्तान में इससे पहले भी सेना के हेलीकॉप्टरों को निशाना बनाया गया है. पिछले साल गर्मी के मौसम में एक अमरीकी चिनूक हेलीकॉप्टर को हेलमंद प्रांत में मार गिराया गया था जिसमें सात सैनिकों की जान चली गई थी. काबुल की सीमा से सटे लोगार प्रांत में अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के इस ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर पर जब यह हमला किया गया तब वह नियमित उड़ान पर था. जब उस पर ग्रेनेड दागा गया तब हेलीकॉप्टर ज़मीन के काफ़ी नज़दीक उड़ रहा था. सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हेलीकॉप्टर पर सवार चालक दल या यात्रियों में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ानिस्तान में सैनिकों पर बढ़ते हमले01 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'तालेबान के हमलों में 40 प्रतिशत वृद्धि'25 जून, 2008 | भारत और पड़ोस हेलमंद में आत्मघाती हमला, 10 मरे20 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'कंधार से तालेबान का सफ़ाया'19 जून, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान के विरुद्ध बड़ा अभियान18 जून, 2008 | भारत और पड़ोस कई गाँवों पर तालेबान का क़ब्ज़ा17 जून, 2008 | भारत और पड़ोस घर-बार छोड़ भाग रहे हैं लोग17 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान भेज सकते हैं सैनिकों को'15 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||