|
हेलमंद में आत्मघाती हमला, 10 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेलमंद में नैटो के गश्तीदल को निशाना बनाकर एक आत्मघाती हमला हुआ है. इसमें कम से कम दस नागरिकों की मौत हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गरेश्क शहर में हमलावर ने भीड़-भरे बाज़ार में नैटो के एक गश्त वाहन के पास अपने आपको उड़ा लिया. उनका कहना है कि नैटो के किसी सैनिक के हताहत होने की जानकारी नहीं है. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार पुलिस प्रमुख मोहम्मद हुसैन आंदिवाल ने बताया, "हमलावर बाज़ार में नैटो के गश्त वाहन तक पैदल चलकर आया और फिर अपने शरीर से बंधे विस्फोटक में विस्फोट कर लिया." यह आत्मघाती हमला ऐसे समय में हुआ है जब नैटो ने एक दिन पहले यानी गुरुवार को यह दावा किया था कि उन्होंने भारी कार्रवाई करते हुए कंधार को तालेबान से मुक्त कर लिया है. इससे पहले कंधार के एक जेल में तालेबान ने हमला किया था और जेल के एक हज़ार क़ैदियों को छुड़वा लिया था. इसमें कोई चार सौ तालेबान थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'कंधार से तालेबान का सफ़ाया'19 जून, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान के विरुद्ध बड़ा अभियान18 जून, 2008 | भारत और पड़ोस कई गाँवों पर तालेबान का क़ब्ज़ा17 जून, 2008 | भारत और पड़ोस घर-बार छोड़ भाग रहे हैं लोग17 जून, 2008 | भारत और पड़ोस भागे चरमपंथियों की तलाश तेज़14 जून, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान ने सैकड़ों क़ैदियों को छुड़ाया13 जून, 2008 | भारत और पड़ोस कंधार में 260 टन हशीश पकड़ी गई11 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||