|
'पाकिस्तानी ज़मीन का इस्तेमाल नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने कहा है कि अल क़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन को ढूँढने के लिए वो अमरीका या किसी अन्य विदेशी सेना को अपनी ज़मीन इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं देगा. अमरीका यात्रा पर गए पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने ये बात एपी से बातचीत में कही. शाह महमूद क़ुरैशी का कहना था, "किसी तरह के बाहरी हस्तक्षेप का नतीजा उल्टा हो होगा और पाकिस्तानी लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे." उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाक़े में पर्याप्त संख्या में पाकिस्तानी सैनिक तैनात हैं. इन इलाक़ों को तालेबान और अल क़ायदा का गढ़ माना जाता है. कई दिनों से इस तरह की अटकलें चल रही हैं कि अफग़ानिस्तान से सटे पाकिस्तानी इलाक़ों में अमरीका हमला कर सकता है. पिछले महीने पाकिस्तान ने कहा था अमरीकी हवाई हमले में सीमा के पास 11 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं.इस घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव चल रहा है. चरमपंथी हमला इस बीच शनिवार को पाकिस्तान में हुए चरमपंथी हमले में कम से कम आठ सैनिक मारे गए हैं. पुलिस के मुताबिक हूंगू शहर के बाहर अफ़ग़ान सीमा के पास काफ़िले पर हुए हमले में 22 लोग घायल भी हुए हैं. माना जा रही है कि जबावी गोलीबारी में तीन चरमपंथी भी मारे गए हैं. चरमपंथियों ने काफ़िले पर तब हमला किया जब अफ़ग़ान सीमा से लगे हंगू इलाक़े में पहले भी जातीय हिंसा होती रही है. पेशावर में भी हमले की संख्या बढ़ी है. हंगू में हमला ऐसे समय हुआ है जब अमरीकी ज्वाइंट चीफ़स ऑफ़ स्टाफ़ के चेयरमैन एडमिरल माइक मलन पाकिस्तान के एक दिन के दौरे पर हैं. उन्होंने कई राजनीतिक और सैन्य अधिकारियों से बात की. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान को लेकर अमरीकी चिंता11 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस अब असली मुद्दे पर बात हो: पाकिस्तान12 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस हमले में पाकिस्तान का हाथ नहीं:गिलानी08 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस कराची में सात धमाके, 40 लोग घायल07 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान से बातचीत पर अमरीका चिंतित23 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस मिसाइल हमले पर पाकिस्तान का विरोध16 मई, 2008 | भारत और पड़ोस इस्लामाबादः विस्फोट में 19 की मौत06 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||