BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 07 जुलाई, 2008 को 15:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कराची में सात धमाके, 40 लोग घायल
फ़ाइल चित्र
कराची में पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं
पाकिस्तान के शहर कराची में सोमवार को सिलसिलेवार ढंग से सात बम धमाके हुए हैं.

पुलिस का कहना है कि इसमें दो लोगों की मौत हो गई है और क़रीब 40 लोग घायल हो गए हैं.

अभी स्पष्ट नहीं है कि धमाका किसने किया पर कराची में राजनीतिक और जातीय हिंसा का इतिहास रहा है इसलिए ऐसी किसी आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.

उधर राज्य के मुख्यमंत्री ने इस घटना की जाँच के लिए एक टीम को नियुक्त कर दिया है.

इसी साल जनवरी में कराची में हुए बम धमाके में कम से कम आठ लोग मारे गए थे. मरनेवालों में दो बच्चे भी शामिल थे. धमाका कराची के औद्योगिक क्षेत्र में हुआ था.

वर्ष 2007 में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो पर एक रैली में हमला हुआ था लेकिन इस हमले में वो बच गई थीं.

वर्ष 2006 में ईद-ए-मिलाद उल नबी के मौक़े पर आयोजित समारोह में बम धमाका हुआ था जिसमें 50 लोग मारे गए थे.

अभी सोमवार को ही पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आत्मघाती हमला हुआ था. इस हमले में 19 लोग मारे गए थे जिनमें से 14 पुलिसकर्मी और पाँच आम नागरिक हैं,

इस्लामाबाद में हुए इस धमाके को लाल मस्जिद पर हुई सैनिक कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है. यह धमाका मस्जिद के निकट स्थित थाने के बाहर हुआ था.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुशर्रफ़ को फाँसी देने की माँग
06 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
इस्लामाबादः विस्फोट में 19 की मौत
06 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में धमाके, सात की मौत
30 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>