|
पाकिस्तान में धमाके, सात की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान से आ रही ख़बरों के मुताबिक राजधानी इस्लामाबाद के पास सोमवार को एक भीषण विस्फोट सुना गया है. बताया जा रहा है कि धमाका इस्लामाबाद से लगे रावलपिंडी शहर के आसपास हुआ है. विस्फोट इतना भीषण था कि इसे दोनों शहरों में सुना गया है. अभी तक इस धमाके के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं और न ही इसकी सही जगह का पता लगाया जा सका है. रावलपिंडी पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय है और यहीं पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ का निवास भी स्थित है. अधिकारियों का कहना है कि इस इलाक़े में स्थित सभी संवेदनशील और महत्वपूर्ण ठिकाने सुरक्षित हैं. चरमपंथियों पर हमला उधर उत्तरपूर्व पाकिस्तान के खैबर क्षेत्र से भी एक मकान में धमाके की ख़बरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि इस धमाके में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक इस धमाके में चरमपंथियों को निशाना बनाया गया था. विस्फोट की दोनों ही ख़बरें ऐसे समय में आ रही हैं जब दो दिन पहले ही पाकिस्तानी सेना ने पेशावर औऱ कुछ आसपास के इलाक़ों में चरमपंथियों और तालेबान समर्थकों के ख़िलाफ़ सक्रिय अभियान छेड़ा है. | इससे जुड़ी ख़बरें इस वर्ष तालेबान के हमलों में तेज़ी संभव28 जून, 2008 | भारत और पड़ोस पेशावर में सेना की बड़ी कार्रवाई28 जून, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में बढ़ते हमलों पर चिंता27 जून, 2008 | भारत और पड़ोस दो लोगों को सरेआम मौत की सज़ा27 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||