|
अफ़ग़ानिस्तान में सांसद की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के एक सांसद की कंधार प्रांत में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सांसद हबीबुल्ला जान चुनाव से पहले सैन्य कमांडर हुआ करते थे. अधिकारियों ने बताया कि झारी ज़िले में एक अफ़ग़ानी सैन्य शिविर का निरीक्षण करने के बाद सांसद की हत्या की गई. अधिकारियों का कहना है कि तालेबान विद्रोही इस इलाक़े में सक्रिय रहे हैं. यह ख़बर उस समय आई है जब एक हवाई हमले को लेकर अफ़ग़ानिस्तान और अमरीका के सैन्य अधिकारियों ने परस्पर विरोधी दावे किए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हमले में 22 लोग मारे गए हैं. अफ़ग़ानी अधिकारियों का कहना है कि पूर्वी नूरिस्तान में मारे गए लोग आम नागरिक थे जबकि अमरीकी अधिकारी कह रहे हैं कि उन्होंने विद्रोहियों को निशाना बनाया था. 'नागरिक मारे गए'
अमरीकी सेना ने अपने बयान में कहा कि उत्तर अटलांटिक संधि संगठन यानी नैटो की अगुवाई वाले अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल के सैनिकों पर विद्रोहियों ने मोर्टार से हमला किया था. इस बयान में कहा गया है, "विद्रोहियों को गठबंधन सेना के हमलावर हेलीकॉप्टरों से निशाना बनाया गया जो दो गाड़ियों में जा रहे थे." अमरीकी सेना के बयान में इसके अलावा मारे गए विद्रोहियों के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है लेकिन ये कहा गया है कि कोई आम नागरिक इसमें नहीं मारा गया है. लेकिन अफ़ग़ानी अधिकारियों का कहना है कि उन दोनों वाहनों में आम नागरिक थे. अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में 22 लोग मारे गए जिसमें एक औरत और एक बच्चा भी है. नूरिस्तान प्रांत के एक ज़िला प्रमुख ज़िया-उल-रहमान ने कहा, "अमरीकी सैनिकों के कहने पर नागरिक इस ज़िले को ख़ाली कर रहे हैं क्योंकि वे तालेबान के ख़िलाफ़ अभियान शुरू करना चाहते हैं." अफ़ग़ानिस्तान में तक़रीबन 70 हज़ार विदेशी सैनिक हैं. इनमें से ज़्यादातर नैटो की अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल के तहत काम कर रहे हैं. समाचार एजेंसी एपी का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में पिछले साल विद्रोहियों से जुड़ी हिंसा में आठ हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए थे जो वर्ष 2001 के बाद से एक साल में सबसे अधिक मौत है. |
इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ानिस्तान कल, आज और कल20 जून, 2007 | पहला पन्ना पाकिस्तान के लिए ब्रितानी सहायता बढ़ी03 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी हेलीकॉप्टर को मार गिराया02 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में सैनिकों पर बढ़ते हमले01 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस इस वर्ष तालेबान के हमलों में तेज़ी संभव28 जून, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी सेना के बजट को मंज़ूरी27 जून, 2008 | पहला पन्ना अफ़ग़ानिस्तान में बढ़ते हमलों पर चिंता27 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'अफ़ीम से तालेबान की कमाई'24 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||