|
पाकिस्तान में मिसाइल हमले में तीन मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सीमावर्ती क़बायली इलाक़े में हुए एक मिसाइल हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए हैं. यह इलाक़ा अफ़ग़ानिस्तान के क़रीब है. ख़बर है कि अमरीकी मानवरहित विमान से उत्तरी वज़ीरिस्तान के शहर मीरान शाह में ये मिसाइल दागे गए. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि हमले से पहले इस इलाक़े में दो मानवरहित विमान देखे गए थे. उत्तरी वज़ीरिस्तान में ही गुरुवार को मानवरहित विमान से किए गए मिसाइल हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए थे. अमरीका ने हाल के हफ़्तों में अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के क़बायली इलाक़ों में कई हमले किए हैं. अमरीका के निशाने पर चरमपंथी रहे हैं. हालांकि अमरीकी कभी-कभार ही इस तरह के हमलों की ज़िम्मेदारी लेता है. अमरीकी सैन्य कमांडरों का आरोप है कि पाकिस्तान के सूबा सरहद में चरमपंथियों के ठिकाने हैं और यहीं से अफ़ग़ानिस्तान में हमलों की योजना बनाई जाती है और उन्हें अंज़ाम दिया जाता है. पाकिस्तान को अपनी सीमा में अमरीका की कार्रवाई पर आपत्ति है और एकाधिक बार पाकिस्तानी सैनिकों ने सीमा पर अमरीकी सेना पर गोलीबारी भी की है. | इससे जुड़ी ख़बरें क़बायली सभा में धमाका, 20 की मौत10 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में अमरीकी मिसाइल हमला09 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस सूबा सरहद में धमाका, 10 की मौत09 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी हमले में 20 मरे03 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी मिसाइल हमले में अनेक हताहत01 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी भाग रहे हैं अफ़ग़ानिस्तान की ओर29 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी और पाक सेना में गोलीबारी25 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||