|
क़बायली सभा में धमाका, 20 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे क़बायली इलाक़े में एक तालेबान विरोधी सभा में हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. धमाका ओरकज़ई ज़िले में स्थानीय क़बायली नेताओं की परिषद के दौरान हुआ. ओरकज़ई पाकिस्तान के सात अर्ध स्वायत्त क़बायली इलाक़ों में से एक है और अपेक्षाकृत शांत माना जाता है. इलाक़े से तालेबान चरमपंथियों को हटाने के मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए क़बायली नेताओं की बैठक बुलाई गई थी. इस परिषद के एक सदस्य क़ीमत ख़ान ओरकज़ई ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "हम लोग तालेबान को हटाने के लिए क़बायली लड़ाकों का एक गुट बना रहे थे, तभी धमाका हो गया." बीबीसी संवाददाता शोएब हसन के मुताबिक़ आत्मघाती हमलावर 600 लोगों की भीड़ में घुस गया और अपने को धमाके से उड़ा लिया. पाकिस्तान में तालेबान समर्थक चरमपंथियों को अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी और नैटो सैनिकों पर हमले के लिए ज़िम्मेदार माना जाता है. पाकिस्तान की सरकार तालेबान चरमपंथियों के निपटने के लिए स्थानीय क़बायली लोगों को मदद ले रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में अमरीकी मिसाइल हमला09 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस सूबा सरहद में धमाका, 10 की मौत09 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में दो विस्फोट, कई हताहत09 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने कश्मीर पर रुख़ स्पष्ट किया08 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी मिसाइल हमले में अनेक हताहत01 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||