|
पाकिस्तान में दो विस्फोट, कई हताहत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पुलिस परिसर में हुए एक आत्मघाती बम हमले में तेरह लोग घायल हुए हैं. पुलिस का कहना है कि हमलावर कार से पुलिस परिसर के अहाते में दाख़िल हुआ और फिर उसने आतंकवाद निरोधक दस्ते की इमारत के अंदर स्वयं को विस्फोट से उड़ा दिया. तालेबान ने एक प्रवक्ता के ज़रिए बीबीसी से बातचीत में इस हमले की ज़िम्मेदारी ली. इस्लामाबाद पुलिस के महानिरीक्षक असग़र रज़ा गरदेज़ी ने बीबीसी से कहा कि संदिग्ध बमधारक दोपहर से ठीक पहले एक हरे वाहन में सवार हो कर आया और उसने गाड़ी एक तीन मंज़िला इमारत के सामने खड़ी कर दी. मिठाई के डिब्बे में बम फिर वह कार से उतरा और इमारत में दाख़िल हो गया. जहाँ उसने एक पुलिस कर्मचारी की मेज़ प मिठाई का एक डिब्बा रख दिया. वह बता रहा था कि वह मिठाई बेचने का काम करता है. कुछ ही पलों में एक ज़ोरदार विस्फोट हुआ जिससे इमारत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और वहाँ एक बड़ा गड्ढा बन गया. मलबे में बिखरे हुए जूते भी नज़र आ रहे थे. एक पुलिस अधिकारी ने बीबीसी से कहा कि विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति की जान गई है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. घटनास्थल से लगभग 500 मीटर दूर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी अमानत ख़ान ने बीबीसी को बताया कि धमका होते ही सड़कों पर अफ़रातफ़री फैल गई. उन्होंने कहा, "जहाँ धमाके की आवाज़ आई थी वहाँ निकल कर लोग भागने लगे. मैंने काला धुआँ उठते देखा और फिर एक इमारत के धराशायी होने की आवाज़ सुनी. वह एक ज़ोर का धमाका था, जैसे भूकंप आया हो". एक अन्य घटना में पाकिस्तान में सूबा सरहद के अपर दीर ज़िले में हुए एक बम धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक़ धमाका एक स्कूल बस और जेल की एक बस के पास हुआ. अधिकारियों ने बताया है कि मरने वालों में दो पुलिसकर्मी, तीन क़ैदी और चार बच्चे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान के बड़े धमाके20 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस इस्लामाबाद हवाईअड्डे पर अलर्ट घोषित25 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'कराची में हमले की साज़िश का भंडाफोड़'26 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में ट्रेन में धमाका26 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी हमले में 20 मरे03 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस ताज़ा कार्रवाई में 30 'चरमपंथी' मारे गए14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||