|
स्वात: पुलिस स्टेशन पर आत्मघाती हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की पुलिस के अनुसार सूबा सरहद की स्वात घाटी में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदा एक ट्रक पुलिस स्टेशन परिसर में ले जाकर उसमें धमाका किया है. इस घटना में तीन लोग मारे गए हैं और कम से कम 30 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर है. एक पुलिस अधिकारी का कहना था कि इस धमाके से पहले मिंगोरा नगर में हमलावरों ने पुलिस स्टेशन पर गोलीबारी की थी. उस क्षेत्र में अगस्त माह से सुरक्षा बलों पर आत्मघाती हमले और धमाके बढ़ गए हैं. अगस्त माह से स्वात घाटी में संदिग्ध अल क़ायदा चरमपंथियों और तालेबान लड़ाकों के ख़िलाफ़ सुरक्षा बलों ने सैन्य अभियान छेड़ रखा है. पर्यवेक्षक मानते हैं कि इस साल सरकार और तालेबान समर्थक मौलाना फ़ज़लुल्ला के बीच बातचीत ठप्प हो जाने के बाद उस क्षेत्र में स्थिति और बगड़ी है. मौलाना के समर्थक वर्ष 2007 से ख़ूबसूरत स्वात घाटी में विद्रोह चला रहे हैं और चाहते हैं कि वहाँ शरिया क़ानून लागू हो. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में दो विस्फोट, कई हताहत09 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने कश्मीर पर रुख़ स्पष्ट किया08 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस ज़रदारी के पुतले जले कश्मीर घाटी में06 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'ज़रदारी ने आतंकवादी नहीं कहा'06 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस सांसद के घर पर धमाका, 15 की मौत06 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान छोड़ेंगे कर्मचारियों के बच्चे02 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||