|
ज़रदारी के पुतले जले कश्मीर घाटी में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी के उस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में सक्रिय विद्रोही 'आतंकवादी' हैं. सोमवार को भारत प्रशासित कश्मीर के बारामूला में कुछ प्रदर्शनकारियों ने ज़रदारी के पुतले जलाए. प्रदर्शनकारियों ने भारत प्रशासित कश्मीर में जारी कर्फ़्यू की अवहेलना करते हुए भारतीय प्रशासन और ज़रदारी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किए. कश्मीर में ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान के किसी नेता के पुतले जलाए गए हैं. आम तौर से भारत प्रशासित कश्मीर में भारतीय प्रशासन का विरोध करते समय पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगते रहे हैं. प्रमुख अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने ज़रदारी के बयान की भर्त्सना की है. गिलानी ने अस्पताल से बातचीत करते हुए बीबीसी से कहा, "अमरीका को ख़ुश करने के लिए ज़रदारी ने यह बयान दिया है. ज़रदारी भारत से डरते हैं और भारत को ख़ुश करने के लिए पाकिस्तान की प्रतिष्ठा से भी समझौता कर सकते हैं." उन्होंने कहा, "कश्मीरी युवा अपने हक़ के लिए लड़ रहे हैं. सच तो यह है कि कश्मीर की जनता सरकारी आतंकवाद का आतंक का शिकार है." विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं गिलानी का कहना था कि ज़रदारी का बयान पाकिस्तान के लोगों के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. उन्होंने कहा कि इससे पाकिस्तान और कश्मीर के लोगों के बीच जो 'विचारात्मक और धार्मिक जुड़ाव' है वह कमजोर पड़ेगा. चरमपंथी संगठन अल-उमर-मुजाहिदीन के प्रमुख कमांडर मुश्ताक़ ज़रगार ने भी ज़रदारी के बयान की भर्त्सना की है. उन्होंने बीबीसी को बताया, "भारत को ज़रदारी ने कश्मीरी युवाओं को क़त्ल करने का लाइसेंस दे दिया है." घाटी में सक्रिय प्रमुख महिला संगठन दुख़्तराने मिल्लत का कहना है कि ज़रदारी अमरीका के सहयोग से पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने हैं और वे उनकी ही ज़बान बोल रहे हैं. ग़ौरतलब है कि दो दिन पहले अमरीका के एक अख़बार को दिए साक्षात्कार में ज़रदारी ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में सक्रिय विद्रोही 'आतंकवादी' हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़रदारी के बयान की कड़ी आलोचना06 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस रैली के मद्देनज़र कड़े बंदोबस्त, कर्फ़्यू जारी05 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस गिलानी और मीरवाइज़ हिरासत में24 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने अमरीका की आलोचना की05 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पुलिस फ़ायरिंग में एक की मौत24 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||