|
गिलानी और मीरवाइज़ हिरासत में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में आज़ादी की माँग के समर्थन में प्रस्तावित मार्च को देखते हुए अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ को हिरासत में ले लिया गया है. कश्मीर घाटी में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा हुआ है लेकिन इसके बावजूद वहां प्रदर्शन हो रहे हैं. अमरनाथ यात्रा के लिए ज़मीन दिए जाने और फिर वापस लेने के बाद शुरु हुए इस विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है और पिछले क़रीब बीस दिनों से जम्मू और कश्मीर में अलग अलग प्रदर्शन हो रहे हैं. जम्मू में जहां अमरनाथ संघर्ष समिति ज़मीन वापस दिए जाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रही है वहीं घाटी में जम्मू के प्रदर्शनों के जवाब में प्रदर्शन शुरु हुए पर अब इसमें भारत विरोध और आज़ादी जैसी मांगें उठ रही हैं. रविवार को भी घाटी में कर्फ्यू लगा रहा जहां कर्फ्यू के दौरान लोगों ने प्रदर्शन किया और पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई. उधर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने रविवार को कुछ पत्रकारों के साथ मारपीट की जिसमें पत्रकार और कैमरामैन घायल हो गए. अंग्रेज़ी अख़बार ट्राइब्यून के फ़ोटोग्राफ़र मोहम्मद अमीन ने बताया, "हमें बेतहशा पीटा गया. ऐसा अनुभव पहले कभी नहीं हुआ." शनिवार से शुरू हुए इस हड़ताल के दौरान कई प्रदर्शन हुए हैं. जिनमें हज़ारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया है. सोमवार को एक बड़ी रैली के साथ हड़ताल ख़त्म होनी है. बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन के मुताबिक कश्मीर घाटी में सारे स्कूल, दफ़्तर और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं. सड़कों पर वाहन नहीं चल रहे हैं. अलगाववादियों ने कश्मीर घाटी में जनमत संग्रह के ज़रिए आत्मनिर्णय का अधिकार देने की पुरानी माँग फिर उठा दी है. अलगाववादी नेताओं ने लोगों से कहा है कि वे 'भारत के शासन के ख़िलाफ़' ऐतिहासिक लाल चौक पर सोमवार को दिन भर के लिए धरना दें. |
इससे जुड़ी ख़बरें पुलिस फ़ायरिंग में मौत और गहरा तनाव14 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर में संयम बरतने की सलाह14 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर में स्थिति बेहद तनावपूर्ण13 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाक बयानों पर भारत को आपत्ति13 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस हुर्रियत नेता की मौत, पूरे श्रीनगर में कर्फ़्यू11 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||