BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 14 अगस्त, 2008 को 10:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जम्मू-कश्मीर में संयम बरतने की सलाह
कश्मीर
कश्मीर में लगातार चल रहे हैं प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच ने भारत सरकार से कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शनकारियों पर अत्यधिक बल प्रयोग न करे.

ह्यूमन राइट्स वॉच ने अमरनाथ मंदिर ज़मीन को लेकर चल रहे विवाद में शामिल सभी पक्षों से अपील की है कि वे मामले का शांतिपूर्ण हल निकाले.

अमरनाथ मंदिर ज़मीन विवाद में अभी तक क़रीब 40 लोगों की जान जा चुकी है. ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा है- इस साल जून से जम्मू-कश्मीर में मुसलमानों और हिंदुओं का आंदोलन हिंसक रूप ले चुका है. क़रीब 40 लोगों ने अपनी जान गँवा दी है और सैकड़ों घायल हुए हैं. इससे इलाक़े में सांप्रदायिक नफ़रत बढ़ी है.

ह्यूमन राइट्स वॉच का कहना है कि इस हिंसा के दौर को ख़त्म करने के लिए सरकार को चाहिए कि वह अपनी सेना को संयम बरतने की सलाह दे और सभी पक्ष विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने की कोशिश करें.

संगठन का कहना है कि भारतीय सुरक्षा बलों को बल प्रयोग और हथियारों के इस्तेमाल के बारे में संयुक्त राष्ट्र के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए. इन दिशा-निर्देशों के मुताबिक़ सैनिकों को बल प्रयोग से पहले अहिंसक तरीक़ों को अपनाना चाहिए.

दिशा-निर्देश

ह्यूमन राइट्स वॉच का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र के दिशा-निर्देशों के मुताबिक़ उसी समय सैनिक हथियारों का प्रयोग करें जब ज़िंदगी बचाने के लिए ऐसा ज़रूरी हो जाए.

 इस साल जून से जम्मू-कश्मीर में मुसलमानों और हिंदुओं का आंदोलन हिंसक रूप ले चुका है. क़रीब 40 लोगों ने अपनी जान गँवा दी है और सैकड़ों घायल हुए हैं. इससे इलाक़े में सांप्रदायिक नफ़रत बढ़ी है
ह्यूमन राइट्स वॉच

संगठन ने भारत में आने वाले महीनों में होने वाले चुनावों का उल्लेख किया है और कहा है कि राजनीतिक पार्टियाँ और अलगाववादी संगठन हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं और अपने राजनीतिक एजेंडे के तहत विवाद को हवा दे रहे हैं.

ह्यूमन राइट्स वॉच में एशिया मामलों की वरिष्ठ शोधकर्ता मीनाक्षी गांगुली का कहना है कि लगातार बढ़ रही हिंसा के कारण जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर स्थिति बदतर हो रही है.

उन्होंने कहा कि राजनीतिक नेताओं और जम्मू-कश्मीर के लोगों को आगे आकर एक ऐसे समझौते की कोशिश करनी चाहिए जो सभी पक्षों को स्वीकार हो और जिससे संकट का तत्काल हल निकल सके.

दरअसल पहले जम्मू-कश्मीर सरकार ने अमरनाथ मंदिर बोर्ड को ज़मीन देने का फ़ैसला किया लेकिन कश्मीर घाटी में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद सरकार ने इस फ़ैसले को वापस ले लिया. लेकिन इसके बाद जम्मू में ज़मीन वापस लिए जाने के फ़ैसले का विरोध होने लगा.

भारत प्रशासित कश्मीरबदतर होते हालात
कश्मीर में एक बार फिर वो नारे बुलंद हो रहे हैं जो लोग भूल चले थे.
कश्मीर में हड़ताल (फ़ाइल फ़ोटो)बंद ने थामे क़दम...
जम्मू-कश्मीर में बस वालों की हड़ताल के कारण हज़ारों तीर्थयात्री फँस गए हैं.
कश्मीरी महिलाएँकश्मीर पैकेज
प्रधानमंत्री ने चुनावी साल में जम्मू कश्मीर के लिए पैकेज की घोषणा की है.
मनमोहन सिंह'कश्मीर बनेगा प्रतीक'
मनमोहन सिंह ने कहा पाकिस्तान के साथ सहयोग का प्रतीक बनेगा कश्मीर.
इससे जुड़ी ख़बरें
'कश्मीर की हालत पर दुनिया ध्यान दे'
13 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
पाक बयानों पर भारत को आपत्ति
13 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
बेनतीजा रही सर्वदलीय बैठक
12 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>