|
पाक बयानों पर भारत को आपत्ति | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बयानबाज़ी तेज़ हो गई है. भारत ने भारत प्रशासित कश्मीर में बारे में पाकिस्तान सरकार के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने बुधवार रात को पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' जिस तरह से पाकिस्तान के अधिकारियों और नेताओं के बयान भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर के बारे में लगातार आ रहे हैं, उसे भारत सरकार बेहद आपत्तिजनक मानती है.'' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना था कि पाकिस्तान पुरानी बातों को दोहरा रहा है और ऐसे आरोप लगा रहा है जो तथ्यात्मक रूप से ग़लत हैं और वास्तविकता से जिनका कोई संबंध नहीं है. प्रवक्ता का कहना था कि एक संप्रभु राष्ट्र के अंदरूनी मामलों में अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की माँग करना निराधार और ग़ैरक़ानूनी है. और ये उस मानसिकता का परिचायक है जिससे अतीत में पाकिस्तान को कोई लाभ नहीं पहुँचा है. भारतीय प्रवक्ता का कहना था कि अभी देर नहीं हुई है और पाकिस्तानी नेताओं और प्रवक्ता को ऐसे रुख़ और बयानों से बचना चाहिए और हम उनसे यह आग्रह करते हैं. पाकिस्तान का बयान इसके पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद सादिक़ ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय बिरादरी भारत प्रशासित कश्मीर की स्थिति पर ध्यान दे. उनका कहना है कि भारत प्रशासित कश्मीर में सुरक्षा बलों के हाथों 'मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन' हुआ है इसलिए पाकिस्तान चाहता है कि दुनिया के देश इस मुद्दे पर ग़ौर करें. पाकिस्तान ने कहा था, " दुनिया भर के देशों को भारत पर दबाव डालना चाहिए कि वह संयम का परिचय दे और उन लोगों को नियंत्रित करे जो कश्मीरी लोगों को आर्थिक तौर पर तबाह करना चाहते हैं." प्रवक्ता ने कहा, "पाकिस्तान की सरकार भारत प्रशासित कश्मीर की जनता के ख़िलाफ़ अनावश्यक रूप से अत्यधिक बल प्रयोग की कड़ी निंदा करती है." मोहम्मद सादिक़ ने कहा कि पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर संयुक्त राष्ट्र, इस्लामी देशों के संगठन (ओआईसी) और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से इस बात का अनुरोध किया है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि भारत की यह दलील सही नहीं है कि कश्मीर उसका अंदरूनी मामला है, "यह भारत के अंदरूनी मामलों में दख़लंदाज़ी नहीं है बल्कि पूरी दुनिया जानती और मानती है कि कश्मीर एक विवादित क्षेत्र है." इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि "जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बल अनावश्यक तरीक़े से बल प्रयोग कर रहे हैं." |
इससे जुड़ी ख़बरें 'कश्मीर की हालत पर दुनिया ध्यान दे'13 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर में तनाव, कर्फ़्यू जारी13 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर में हालात बिगड़े, 15 की मौत12 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस बेनतीजा रही सर्वदलीय बैठक12 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस हुर्रियत नेता की मौत, पूरे श्रीनगर में कर्फ़्यू11 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस 'व्यापारी वैकल्पिक रास्ता न अपनाएँ'10 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस दो प्रदर्शनकारियों की मौत से तनाव04 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू के बाद श्रीनगर में हिंसा04 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||