|
जम्मू के बाद श्रीनगर में हिंसा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरनाथ ज़मीन मुद्दे पर भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में स्थिति तनावपूर्ण होती जा रही है. सोमवार को जम्मू में दो प्रदर्शनकारियों के मारे जाने से स्थिति तनावपूर्ण है. वहीं श्रीनगर में भी पुलिस के साथ झड़प में एक व्यक्ति मारा गया. जम्मू में अमरनाथ मंदिर बोर्ड को दी गई ज़मीन वापस लिए जाने के विरोध में ताज़ा आंदोलन पिछले 12 दिनों से चल रहा है. लेकिन सोमवार को श्रीनगर में भी प्रदर्शन शुरु हो गए. प्रदर्शनकारी जम्मू में मुसलमानों के साथ कथित मारपीट की घटनाओं का विरोध कर रहे थे. इन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आँसू गैस के गोले छोड़े. एक गोला आसिफ़ अहमद के सीने में लगा जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई. जम्मू में जारी हिंसा पर रोक लगाने में सरकारी विफलता के विरोध में कुछ संगठनों ने श्रीनगर में बंद का आह्वान किया था. ग़ौरतलब है कि मंदिर बोर्ड को दी गई ज़मीन वापस लेने की माँग पर घाटी में ज़बर्दस्त हिंसक आंदोलन हुआ था जिसके बाद सरकार ने ज़मीन आवंटन रद्द कर दिया. जम्मू में तनाव दूसरी ओर जम्मू में लोग सरकार के इस फ़ैसले से नाराज़ हैं और वहाँ पिछले 12 दिनों से प्रदर्शन हो रहे हैं और कर्फ़्यू जारी है. बीबीसी संवाददाता बीनू जोशी के मुताबिक जम्मू में हो रहे प्रदर्शन को सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने भी अपना समर्थन दिया है. जम्मू में सोमवार को भारी संख्या में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर चले गए. आंदोलन को देखते हुए जम्मू क्षेत्र में एसएमएस सेवा पर शनिवार की रात से लगी रोक जारी है. जम्मू और कश्मीर के जम्मू, सांबा, ऊधमपुर, राजौरी और कथुआ ज़िलों में कर्फ़्यू जारी है. सोमवार की सुबह कर्फ़्यू में थोड़ी ढील दी गई थी. जम्मू के विभिन्न इलाकों से मुसलमानों के साथ कथित मारपीट की खबरें लगातार आ रही हैं. बीबीसी संवाददाता ने बताया है कि जम्मू में प्रदर्शनकारियों ने श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग को कई दिनों तक बंद रख कर कश्मीर घाटी का आर्थिक बहिष्कार किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरनाथ आंदोलन: दो और जगह कर्फ़्यू03 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू में प्रदर्शन और तेज़ होंगे31 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू में जारी है प्रदर्शन, कई घायल02 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर में प्रदर्शन, यासीन मलिक घायल28 जून, 2008 | भारत और पड़ोस ज़मीन वापसी के विरोध में 'जम्मू बंद'30 जून, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू में कर्फ़्यू, बाहरी इलाक़ों में झड़पें02 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'ज़मीन वापसी के बारे में देश को बताएँगे'05 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस अमरनाथ मंदिर से जुड़े विवाद की जड़27 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||