|
पाकिस्तान में 'अमरीकी हमला', पाँच मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध अमरीकी चालक रहित विमान ने पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े में हमला किया है जिसमें पाँच लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के बन्नू ज़िले में हुए इस हमले में एक मकान नष्ट हो गया. मारे गए लोगों में दो विदेशी शामिल हैं. पाकिस्तानी अधिकारी अक्सर अल-क़ायदा के लड़ाकों को विदेशी कहकर पुकारते हैं. हाल के हफ़्तों में पाकिस्तान के क़बायली इलाक़ों में हुए अमरीकी मिसाइल हमलों में सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है. इसमें कई संदिग्ध चरमपंथी हैं और बहुत से आम नागरिक हैं. इन हमलों को लेकर पाकिस्तान में बड़ी नाराज़गी है और वहाँ लोग अमरीका का विरोध कर रहे हैं. पाकिस्तान का कहना है कि अमरीकी फ़ौजों की इस एकतरफ़ा कार्रवाई से उसकी चरमपंथी विरोधी रणनीति पर ही असर पड़ता है. हमला समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार बुधवार की सुबह हुए मिसाइल हमले में एक क़बायली का घर नष्ट हो गया है. पाकिस्तान के संवाददाताओं का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे क़बायली इलाक़ों में तो अमरीकी मिसाइलों के हमले आम हो चले हैं इसलिए बन्नू ज़िले में हुए इस हमले ने लोगों को चकित किया है. पिछले ही शुक्रवार को उत्तरी वज़ीरिस्तान में हुए संदिग्ध अमरीकी मिसाइल हमले में 10 चरमपंथियों की मौत हो गई थी. पिछले दिनों पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा से अपील की थी कि क़बायली इलाक़ों में अमरीकी हमलों की नीति पर वे फिर से विचार करें. पिछले हफ़्तों में अमरीका ने चालक रहित विमान ड्रोन से क़बायली इलाक़ों में हमले तेज़ किए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी मिसाइल हमला, 10 मारे गए14 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी हमले' में 15 मारे गए31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस तालिबान कमांडर समेत 20 मारे गए27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में अमरीकी मिसाइल हमला09 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी मिसाइल हमले में अनेक हताहत01 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||