|
'अमरीकी हमले' में आठ मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि उत्तरी वज़ीरिस्तान के क़बायली इलाक़े में हुए एक संदिग्ध अमरीकी मिसाइल हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि हमला अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से सटे उत्तरी वज़ीरिस्तान के कबायली इलाक़े में मानवरहित विमान से किया गया. यह हमला अल क़ायदा से जुड़े चरमपंथियों को निशाना बना कर किया गया था. एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "उत्तरी वज़ीरिस्तान में अल क़ायदा के एक संदिग्ध ठिकाने पर कई मिसाइलों से हमले किए गए." हमला कुछ रिपोर्टों के मुताबिक़ इन हमलों में 10 लोग मारे गए हैं. हालाँकि अमरीका ने इस हमले की पुष्टि नहीं की है. सितंबर के महीने से लेकर अब तक कम से कम 17 ऐसे हमले हो चुके हैं. जहाँ अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि इन हमलों में उन्होंने सफलतापूर्वक अल क़ायदा के चरमपंथियों को निशाना बनाया है वहीं स्थानीय क़बायली लोगों का कहना है कि इन हमलों में कई आम लोग मारे गए हैं. ज़्यादातर हमले वज़ीरिस्तान इलाक़े में किए गए हैं. पाकिस्तान का कहना है कि इन हमलों की वजह से चरमपंथियों से निपटने में और भी परेशानी हो रही है. इस हफ़्ते वरिष्ठ अमरीकी सैन्य अधिकारी जनरल डेविड पॉट्रेयस ने कहा था कि वे पाकिस्तानी इलाक़े में हुए अमरीकी हमलों पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पर ध्यान देंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में अमरीकी मिसाइल हमला09 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में मिसाइल हमले में तीन मरे11 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में 'अमरीकी नागरिक' ग़िरफ़्तार14 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस हवाई हमलों में 60 'चरमपंथियों' की मौत18 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस सैनिकों के बदले तालेबान चरमपंथी रिहा07 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||