BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 14 अक्तूबर, 2008 को 09:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान में 'अमरीकी नागरिक' ग़िरफ़्तार
पाकिस्तानी तालेबान लड़ाके
पाकिस्तान के क़बायली इलाक़ों में तालेबान चरमपंथी भी सक्रिय हैं
पाकिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान सीमा के नज़दीक एक क़बायली इलाक़े से एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है. माना जा रहा है कि यह अमरीकी नागरिक है.

पुलिस ने बताया कि बीस वर्षीय इस युवक को तब ग़िरफ़्तार किया गया जब वह प्रतिबंधित मोहमंद एजेंसी क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था.

अमरीकी दूतावास ने कहा कि वे इस ग़िरफ़्तारी के बारे में पता करने की कोशिश की जा रही है.

पाकिस्तान के क़बायली इलाक़ों में तालेबान समर्थक चरमपंथी सक्रिय हैं जहाँ चरमपंथियों और सुरक्षा बलों के बीच हाल के दिनों में लड़ाई होती रही है.

पुलिस ये जाँच कर रही है कि यह व्यक्ति इस इलाके में क्या कर रहा था.

बिना अनुमति

पुलिस प्रवक्ता पीर शहाब ने समाचार एजेंसी एपी से कहा कि इस व्यक्ति के पास इस इलाक़े में आने के लिए पाकिस्तानी क़ानून के अनुसार ज़रूरी अनुमति नहीं थी.

एपी ने एक दूसरे पुलिस अधिकारी मरजान ख़ान के हवाले से कहा, "यह व्यक्ति पारंपरिक पाकिस्तानी पोशाक पहने था और आम व्यक्ति लग रहा था. उस व्यक्ति के पास एक लैपटॉप कंप्यूटर और यात्री बैग था. इस व्यक्ति को पूछताछ के लिए एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है."

 उसने हमें बताया कि वह एक छात्र है, फ़्लोरिडा के एक सामुदायिक कॉलेज में पढ़ता है और वह एक दोस्त से मिलने के लिए क़बायली इलाके में जाना चाहता है
पुलिस अधिकारी

उन्होंने कहा, "उसने हमें बताया कि वह एक छात्र है, फ़्लोरिडा के एक सामुदायिक कॉलेज में पढ़ता है और वह एक दोस्त से मिलने के लिए क़बायली इलाक़े में जाना चाहता है."

एजेंसी ने अमरीकी दूतावास के प्रवक्ता लुइस फ़िंटर के हवाले से कहा कि इस्लामाबाद में अमरीकी दूतावास और पेशावर में इसके वाणिज्य दूतावास ने इस ग़िरफ़्तारी के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए पाकिस्तानी अधिकारियों से संपर्क किया है.

अफ़ग़ानिस्तान सीमा से लगे पाकिस्तान के क़बायली इलाकों में तालेबान और अल-क़ायदा चरमपंथी सक्रिय रहे हैं.

पिछले महीनों में अमरीका और पाकिस्तान सेना ने चरमपंथियों के ठिकानों पर हमले किए थे.

स्थानीय क़बायली नेताओं ने भी तालेबान और अल-क़ायदा के ख़िलाफ़ हथियार उठा लिए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाक सेना ने 'एक हज़ार चरमपंथी मारे'
26 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
अमरीकी सैनिकों पर 'हवाई फ़ायरिंग'
15 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
ताज़ा कार्रवाई में 30 'चरमपंथी' मारे गए
14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
तालेबान लड़ाई जीत रहा है: ज़रदारी
25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
तहरीके तालेबान पर प्रतिबंध लगाया
25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में '50 चरमपंथी मारे गए'
12 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
पाक-अफ़ग़ान सीमा पर लड़ाई जारी
08 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>