|
पाकिस्तानी इलाक़े में 'अमरीकी हमला' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े दक्षिणी वज़ीरिस्तान में एक संदिग्ध अमरीकी मिसाइल हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय अधिकारियों ने बीबीसी को बताया है कि कारीकोट इलाक़े में हुए मिसाइल हमले में एक मकान और एक ट्रक को निशाना बनाया गया. माना जा रहा है कि मिसाइल हमला अमरीकी मानवरहित विमान से किया गया. एक स्थानीय सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया है कि मारे गए सभी तीनों व्यक्ति तालेबान चरमपंथी थे. गढ़ ये इलाक़ा अल क़ायदा और तालेबान चरमपंथियों का गढ़ माना जाता है. पहले भी अमरीकी मानवरहित विमानों ने अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तानी क़बायली इलाक़ों पर मिसाइल हमले किए हैं. हालाँकि पाकिस्तान कई बार इस पर आधिकारिक रूप से अपना विरोध भी दर्ज करा चुका है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी कह चुके हैं कि वे पाकिस्तान की ज़मीन पर इस तरह के हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगस्त 2008 से अमरीका ने इस तरह के कई हमले किए हैं इनमें 200 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. हालाँकि अमरीका का दावा है कि मरने वालों में ज़्यादातर चरमपंथी थे. | इससे जुड़ी ख़बरें कोई अमरीकी दबाव नहीं है: पाकिस्तान01 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान को पर्याप्त सबूत दिए गए हैं' 31 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बुश ने तनाव कम करने की अपील की31 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'तनाव बढ़ाने वाला कोई काम नहीं किया'30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जनरल कयानी ने शांति की अपील की29 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में धमाका, 23 की मौत28 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को कोई अल्टीमेटम नहीं: प्रणव28 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस हमें भारत से निर्देश नहीं चाहिए: ज़रदारी27 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||