BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 01 जनवरी, 2009 को 09:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कोई अमरीकी दबाव नहीं है: पाकिस्तान
ज़की उर रहमान लखवी
भारत का आरोप है कि ज़की उर रहमान लखवी मुंबई हमलों के लिए ज़िम्मेदार हैं
पाकिस्तान ने कहा है कि अमरीका की तरफ़ से उस पर ज़की उर रहमान लखवी समेत लश्करे तैबा के अन्य नेताओं को भारत के हवाले करने का कोई दबाव नहीं है.

अमरीकी अख़बार वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी एक ख़बर में कहा गया था कि पाकिस्तान पर प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन लश्करे तैबा के गिरफ़्तार नेताओं को भारत सौंपने के लिए अमरीका दबाव डाल रहा है.

जब इस सिलसिले में बीबीसी संवाददाता एजाज़ महर ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति के प्रवक्ता फ़रहत उल्लाह बाबर से पूछा तो उनका कहना था, "पाकिस्तान पर अमरिका की तरफ़ से लश्करे तैबा के गिरफ़्तार नेताओं को भारत के हवाले करने का कोई दबाव नहीं है."

हमलावर-एजेंसी का संबंध

वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार पाकिस्तान के अलावा अमरीकी एजेंसियों के पास भी ऐसे फ़ोन रिकार्ड मौजूद हैं जिसमें पाकिस्तानी चरमपंथी ज़रार शाह और ताज महल होटल के एक हमलावर के बीच बातचीत हुई थी.

 यदि भारत पुख़्ता सबूत देता है तो वो पाकिस्तानी क़ानून के तहत देश के अंदर कार्रवाई करेगा और ऐसी कार्रवाई होगी जो पूरी दुनिया को नज़र आएगी

फ़रहत उल्लाह बाबर कहना है, "यदि भारत पुख़्ता सबूत देता है तो वो पाकिस्तानी क़ानून के तहत देश के अंदर कार्रवाई करेगा."

उनका कहना है, "किसी के ख़िलाफ़ पक्के सबूत मिलने के बाद ऐसी कार्रवाई होगी जो पूरी दुनिया को नज़र आएगी."

'सरकार की चिप्पी से बदनामी'

उधर पाकिस्तान के रवैये पर बुधवार को भारत के गृहमंत्री पी चिदंबरम का कहना है कि पाकिस्तान इनकार का रवैया अपनाए हुए है.

उनका कहना है, "अगर कोई इनकार पर आमादा है तो उसे कुछ भी जानकारी सौंपी जाए, वह इनकार ही करेगा."

 अगर कोई इनकार पर आमादा है तो उसे कुछ भी जानकारी सौंपी जाए, वह इनकार ही करेगा
भारतीय गृह मंत्री चिदंबरम

चिदंबरम के अनुसार पाकिस्तानी टीवी चैनलों ने ही दिखाया है कि मुंबई हमलों के दैरान पकड़े गए चरंमपंथी के पिता ने माना है कि आमिर अजमल कसाब उनका बेटा है.

दूसरी तरफ़ पाकिस्तानी मानवाधिकार कार्यकता अनसार बरनी ने पाकिस्तान के गृह सचिव को पत्र लिख कर कहा है कि अजमल के पाकिस्तानी होने या न होने पर सरकार की चुप्पी से पाकिस्तान बदनाम हो रहा है.

बरनी के अनुसार मीडिया ने अजमल के पाकिस्तानी नागरिक होने के लिए काफ़ी सबूत दे दिए हैं.

सावित्री गुप्ता'युद्ध ग़रीबी से हो..'
मुंबई हमलों में अपना पति खो चुकी सावित्री पाकिस्तान के साथ युद्ध के ख़िलाफ़ हैं.
भारत में पकड़ा गया चरमपंथी क़साब'मेरा बैटा है क़साब'
एक पाक नागरिक ने कहा कि भारत में पकड़ा गया क़साब उनका बेटा है.
पाकिस्तान में रैली'आरोप लगाना आदत है'
पाकिस्तान के आम लोग भारत के आरोपों को ज्यादा वज़न नहीं दे रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
बुश ने तनाव कम करने की अपील की
31 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'पाकिस्तान भारत के साथ अमन चाहता है'
27 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान न जाने की हिदायत
26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाक सांसदों का आग्रह, भारत संयम बरते
24 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>