|
'पाकिस्तान भारत के साथ अमन चाहता है' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने कहा है कि उनका देश शांति चाहता है और वह पहले हमला नहीं करेगा. माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव को घटाने के मक़सद से यह बयान दिया है. पहले ख़बरें आ रही थीं कि पाकिस्तान भारत से लगी सीमा और नियंत्रण रेखा पर अपने सैनिकों की तादाद बढ़ा रहा है. मुंबई में हुए चरमपंथी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा था क्योंकि भारत के विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा था कि सैनिक कार्रवाई सहित सभी विकल्प खुले हुए हैं, हालाँकि कुछ दिनों पहले भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि 'युद्ध कोई मुद्दा नहीं है,' लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव जारी है. भारत के रुख़ में फ़िलहाल कोई नरमी नहीं आई है, शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने आरोप लगाया था कि "पाकिस्तान इस्लामी चरमपंथियों के ख़िलाफ़ आधे मन से कार्रवाई कर रहा है और मुद्दे से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहा है". टेलीविज़न पर प्रसारित एक भाषण में गिलानी ने कहा, "हम लड़ना नहीं चाहते, हम युद्ध नहीं चाहते, हम पड़ोसियों के साथ आक्रामक रवैया अपनाना पसंद नहीं है." लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि "अगर भारत ने हमला किया तो पाकिस्तान जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है". भारत और पाकिस्तान के बीच मुंबई में हुए हमले के बाद से वाक्-युद्ध जारी है, भारत का आरोप है कि मुंबई में हमले करने वाले सभी चरमपंथी पाकिस्तानी थे जबकि पाकिस्तान लगातार कहता रहा है कि उसे इस बाबत पुख्ता सबूत चाहिए. भारत का कहना है कि उसने पाकिस्तान को पर्याप्त सबूत उपलब्ध करा दिए हैं. पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पत्रकारों की इस धारणा को ग़लत बताया है कि भारत से लगने वाली सीमा पर पाकिस्तान सैनिकों की अतिरिक्त तैनाती कर रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'कसाब का कोई रिकार्ड नहीं है'23 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को मिला कसाब का ख़त23 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कसाब की चिट्ठी पाकिस्तान के हवाले22 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कसाब की कोर्ट में पेशी होगी आज10 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कसाब को हिरासत में रखने का आदेश11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस आतंकवाद के मुद्दे पर संसद में बहस10 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाक प्रधानमंत्री ने हिरासत की पुष्टि की10 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस वो साठ घंटे.....30 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||